PM Svanidhi Yojana: इस सरकारी स्कीम की मदद से बनें आत्मनिर्भर, बिजनेस करने के लिए मिलता है सस्ता लोन
PM Svanidhi Yojana: इस स्कीम को केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान छोटे दुकानदारों को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू किया गया था. इस योजना के जरिए अब तक 70 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक मदद दी जा चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम स्वनिधि योजना को खासतौर पर स्ट्रीट वेंडर्स की मदद के लिए शुरू किया गया है. इसके जरिए सरकार बिना गारंटी के 50 हजार रुपये तक का लोन देती है.
स्कीम के तहत आप पहली बार 10,000 रुपये तक की लोन राशि बिना किसी गारंटी के प्राप्त कर सकते हैं. वहीं 12 महीने के भीतर राशि वापस करने के बाद आपको दूसरी बार 20,000 रुपये और तीसरी बार 50,000 रुपये तक की राशि मिल सकती है.
इस स्कीम के तहत सभी लाभार्थियों को 7 फीसदी की दर से ब्याज में सब्सिडी भी मिलती है.
इस लोन के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.
इस योजना की खास बात ये है कि अब तक इसके जरिए 43 फीसदी छोटी महिला कारोबारियों को आर्थिक मदद मिली है. एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 70 लाख लोन इस योजना के तहत बांटे गए जिसके जरिए 9,100 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -