PMSYM: 60 की उम्र के बाद लेना चाहते हैं 36,000 रुपये के पेंशन का लाभ तो इस स्कीम में करें निवेश!
अगर आप भी असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana).
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस योजना के जरिए सरकार मजदूरी करने वाले करोड़ों लोगों को सोशल सिक्योरिटी का लाभ देती है. ज्यादातर मजदूरी करने वाले लोगों को बुढ़ापे में यह समस्या रहती है कि उनका इनकम का जरिया खत्म हो जाता है. ऐसे में पीएम श्रम योगी मानधन योजना के जरिए आप 60 की उम्र के बाद मासिक पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.
बता दें कि पीएम श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही स्वरोजगार लोग, घर , मकान, दुकान, खेत में मजदूरी करने वाले लोग, कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोग आदि स्थान पर काम मजदूर और छोटे व्यापारी लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी मासिक कमाई 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए.
अगर आप इनकम टैक्स (Income Tax) भरते हैं या ईपीएफओ (EPFO), एनपीएस (NPS) और ईएसआईसी (ESIC) के मेंबर हैं तो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पॉलिसी खरीदने की उम्र के अनुसार हर महीने 55 से 200 रुपये तक इस स्कीम में पैसे जमा करने होंगे. इस योजना का लाभ 60 की उम्र के बाद आपको मिलेगा. हर महीने आप 3000 रुपये तक का पेंशन प्राप्त कर पाएंगे.
इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि आप जितना इस स्कीम में पैसे निवेश करते हैं उतना ही निवेश सरकार द्वारा भी किया जाता है. ऐसे में 60 की उम्र के बाद आपको हर साल 36,000 रुपये का लाभ मिलेगा.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है. इसके साथ ही आपके पास एक सेविंग बैंक खाता जरूर होना चाहिए. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप अपने घर के पास के नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -