Pension Scheme: शादीशुदा लोगों को हर साल मिलेगी इतने रुपए की मदद, ऐसे उठा सकते है फायदा
PMVVY योजना का लाभ पति-पत्नी दोनों मिलकर ले सकते है. इसमें सीनियर सिटीजन की जरूरतों का ध्यान में रखा गया है. इस योजना में पति-पत्नी दोनों मिलकर निवेश करते हैं, तो रिटायरमेंट के बाद दोनों लगभग 18,500 रुपये की पेंशन का लाभ ले सकते है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्यादातर सीनियर सिटीजन को रिटायरमेंट के बाद अपनी रेगुलर इनकम की चिंता होती है. सीनियर सिटीजन अपने रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों को ऐसी जगह लगाना चाहते हैं, जहां उन्हें रेगुलर इनकम मिल सके. उनका निवेश भी सुरक्षित रहे.
मोदी सरकार ने 4 मई 2017 को सीनियर सिटीजन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को लॉन्च किया था. यह योजना की शुरुआत सीनियर सिटिजन को सोशल सिक्योरिटी देने के लिए शुरू किया था. यह योजना सरकार के लिए LIC चला रही है. इसमें पहले निवेश करने की लिमिट 7.50 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है. अब 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति इसमें 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. पति-पत्नी दोनों इस योजना में निवेश कर सकते हैं. अगर दोनों इस योजना में 60 साल की उम्र में दोनों 15-15 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो दोनों को 18,300 रुपये पेंशन मिलेगी. पति-पत्नी में कोई एक 15 लाख रुपये लगाता है तो 9,250 रुपये मिलेंगे.
60 साल से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश के आधार पर 1000 रुपये से लेकर 9250 रुपये हर महीने पेंशन मिलती है. यदि न्यूनतम 1.50 लाख रुपये निवेश करते है तो हर महीने 1,000 रुपये निवेश मिलेगा. 15 लाख रुपये के निवेश पर 9,250 रुपये प्रति महीने पेंशन मिलेगी. पति-पत्नी निवेश करेंगे तो 30 लाख रुपये निवेश करना होगा और फिर आप दोनों को हर महीने 18,500 रुपये मिलेंगे.
आपको पेंशन 1 साल, 6 महीने, 3 महीने और हर महीने पर मिल सकती है. इस योजना को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं. आप LIC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. ये योजना 10 साल तक के लिए है. अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो बेसिक राशि नॉमिनी को दी जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -