PNB ने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा झटका! आज से कर दिया ये बड़ा बदलाव, फटाफट जानें आप
PNB increases MCLR: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने महीने की पहली तारीख को ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक ने आज से यानी 1 अगस्त 2022 से फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) की दरों में इजाफा कर दिया है. आज से लोन लेना महंगा हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही आपकी EMI भी बढ़ जाएगी. पंजाब नेशनल बैंक ने MCLR की दरों में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है.
बैंक ने जानकारी देकर बताया कि एक साल के MCLR की दरों में इजाफा कर दिया गया है. पहले इसकी दर 7.55 फीसदी थी और अब इसको बढ़ाकर 7.65 फीसदी कर दिया है.
इसके अलावा ओवरनाइट और एक महीने की दर 7.05 फीसदी हो गई है. वहीं, 3 महीने की दर 7.15 फीसदी हो गई है.
अगर आप 6 महीने के दर की बात करें तो वह 7.3 फीसदी और 3 साल की एमसीएलआर दर 7.95 फीसदी हो गई है.
आपको बता दें बैंक ने 1 जुलाई 2022 को भी लेंडिट रेट्स की दरों में 15 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था.
जल्द ही आरबीआई की बैठक शुरू होने वाली है तो इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि नीतिगत दरों में 35 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -