Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PNB Junior Saving Account: 10 साल से अधिक बच्चों का पीएनबी में खुलवाएं सेविंग अकाउंट! मिलेगा यह जबरदस्त फायदा
PNB Junior SF Account Benefits: आजकल के समय में हर कोई बच्चे के लिए भी सही समय में फाइनेंशियल प्लानिंग करने लग रहा है. बच्चों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए उनके पास एक बैंक खाता होना बहुत आवश्यक है. ऐसे में देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) 10 साल से 18 साल के बच्चे के लिए एक स्पेशल सेविंग खाते की शुरुआत की है. इसका नाम है पीएनबी के जूनियर फंड सेविंग अकाउंट.(PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस अकाउंट को बच्चों की जरूरतों को देखते हुए खासतौर पर बनाया गया है. चलिए जानते हैं कि इस खाते को खुलवाने का प्रोसेस क्या है और इसे खुलवाने पर आपको क्या-क्या लाभ मिलती हैं.(PC: Freepik)
इस खाते में बच्चे को पैसे जमा करने और निकालने दोनों की सुविधा मिलती है. इस खाते को खुलवाने के बाद आम बैंक खाते की तरह इसमें भी केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा. इसमें आपको आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड जमा करना होगा.(PC: Freepik)
खास बात से है कि इसमें आपको मिनिमम बैलेंस रखने की झंझट नहीं करनी पड़ती है. आपको जीरो बैलेंस के साथ भी इस खाते को खोल सकते हैं.(PC: Freepik)
खाते से आप स्कूल या कॉलेज की फ्री आसानी से जमा कर सकते हैं. बैंक इसमें खाताधारक को 10,000 रुपये तक का NEFT करने की सुविधा देता है.(PC: Freepik)
आपको साथ ही डेबिट यानी एटीएम कार्ड भी मिलता है जिससे आप हर दि 5,000 रुपये तक का विड्रॉल कर सकते हैं. इस खाते को आप किसी भी पीएनबी की ब्रांच में खुलवा सकते हैं.(PC: Freepik)
18 साल की उम्र पूरी होने के बाद इस जूनियर खाते को नॉर्मल सेविंग बैंक खाते में तब्दील कर दिया जाता है.(PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -