Post Office Account: पोस्ट ऑफिस खाताधारक 31 मार्च से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, वरना वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे
Post Office Account Mobile Number Update: भारतीय डाकघर ने अपने खाताधारकों को अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के जरिए खाताधारकों को जल्द से जल्द से अपना मोबाइल अपडेट करने की सलाह दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप इस काम को जल्द से जल्द पूरा नहीं करते हैं तो आपको बाद में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए इंडियन पोस्ट ऑफिस ने बताया है कि 1 अप्रैल से अपने पोस्ट ऑफिस खाते को मोबाइल नंबर से लिंक करना आवश्यक है.
ऐसा न करने की स्थिति में आप किसी भी वित्तीय लेनदेन को पूरा नहीं कर पाएंगे. अपने पोस्ट ऑफिस खाते को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें.
मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करके Service Request पर जाएं. यहां तीन विकल्प दिखेगा जिसमें से मोबाइल नंबर को चुनें. फिर यहां अपना नंबर डालें. इसके बाद उस अकाउंट को चुनें जिससे अपने मोबाइल को लिंक करना चाहते हैं.
इसके बाद उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें. इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें. इसके बाद Account Service पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कर क्लिक करें. फिर एक बार फिर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
इसके बाद Submit पर क्लिक कर दें. फिर नंबर बदलने से पहले अपनी बायोमेट्रिक जानकारी के लिए Fingerprint विकल्प को चुनें.
इसे वेरिफिकेशन के बाद खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर बदल जाएगा. इसका मैसेज आपको मोबाइल पर मिल जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -