पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में छोटे निवेश पर पाएं करीब 35 लाख रुपये का फंड, यह है इसके सभी डिटेल्स
अगर आप जोखिम के बिना किसी ऐसी स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं जो आपको बेहतर रिटर्न दे तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं. देश में आज भी करोड़ों लोग पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करना पसंद करते हैं. अगर आप भी कम निवेश में अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे तो बदलते समय के साथ इन्वेस्टमेंट के कई ऑप्शन्स लोगों को आसानी से मिल रहे हैं. इसमें म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश आदि कई ऑप्शन्स मौजूद है. लेकिन, इन सभी निवेश में मार्केट रिस्क शामिल होता है लेकिन, पोस्ट ऑफिस स्कीम में यह रिस्क नहीं है.
अगर आप छोटे निवेश में 35 लाख रुपये का फंड इकट्ठा करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा स्कीम में निवेश करें. इस स्कीम की खास बातों के बारे में जानते हैं.
इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 19 से 55 साल के बीच होनी चाहिए. इस स्कीम में मैच्योरिटी की राशि निवेशक के अधिकतम 80 साल की उम्र पर मिल सकती है. अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु स्कीम के मैच्योर होने से पहले हो जाती है तो ऐसी स्थिति में यह सारे पैसे नॉमिनी को दे दिए जाते हैं. इस योजना में निवेशक को पूरे 35 लाख रुपये मैच्योरिटी के रूप में मिलते हैं.
इस स्कीम में निवेशक कम से कम 10 हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है. इसके साथ ही आप हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या सालाना के आधार पर प्रीमियम राशि का भुगतान कर सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति प्रीमियम राशि का भुगतान करने में चूकता है तो उसे 1 महीने का अधिक समय दिया जाता है जिससे आप प्रीमियम का भुगतान कर सकें.
अगर आप पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा स्कीम में 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आप 55 साल की उम्र तक मंथली प्रीमियम के रूप में 1515 रुपये, 58 साल की उम्र में 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 देना होगा. इस निवेश पर आपको 55 साल की उम्र में 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए मैच्योरिटी बेनिफिट करीब 35 लाख रुपये मिलेंगे.
इस स्कीम का एक और सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप इस स्कीम पर लोन सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं. लेकिन, लोन का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 4 साल लगातार प्रीमियम भरना आवश्यक है.
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा स्कीम में निवेश करने के लिए आप अपने घर के नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.postallifeinsurance.gov.in पर क्लिक कर भी इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -