Post Office Internet Banking: पोस्ट ऑफिस की इंटरनेट बैंकिंग के लिए ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
पोस्ट ऑफिस भारत सरकार का है, जो ग्राहकों को कई लाभ देता है. बैंक की तरह ही लोग पोस्ट ऑफिस में भी अपने बचत खाते खुलवाते हैं और यहां मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेते हैं. लेकिन क्या आप इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठाते हैं? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको इसके लिए अप्लाई करने का तरीका बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके लिए ग्राहक के पास वैलिड, एक्टिव, सिंगल या जॉइंट बचत खाता होना चाहिए. उसके बाद कुछ आसान से तरीकों से इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है. नेट बैंकिंग का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी होम ब्रांच जाकर प्री-प्रिंटेड आवेदन फॉर्म भरना होता. इसके साथ में आपको सभी जरूरी दस्तावेज भी लगाने पड़ते हैं. उसेक बाद फॉर्म को जमा कर देना होता है.
जैसे ही आपका फॉर्म आगे प्रोसेस होगा उसके बाद आपके रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आ जाएगा. उस एसएमएस में एक लिंक दिया रहेगा. लिंक पर क्लिक करके आपको एक वेब पेज पर जाना है और फिर न्यू यूजर एक्टिवेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
अब यहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारी आपको भरनी है. इसके बाद आपको अपना इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन का पासवर्ड और पैसों के लेनदेन में इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड भी बनाना है.
इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड बनाते समय कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनके जवाब आपको दर्ज करने हैं. इसके बाद आप बिना मुश्किल के अपनी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -