Post Office दे रहा शानदार फायदा, 10 साल से बड़े बच्चे का खोलें अकाउंट, बदले में हर महीने मिलेंगे पैसे
Post Office Scheme: अगर आप भी अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए परेशान है तो अब आपको टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई खास स्कीम चलाई जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी खास स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको बच्चों की पढ़ाई के लिए हर महीने पैसा (Monthly Income) मिलता रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग्स स्कीम (Post Office MIS) है, जिसमें हर महीने आपको एक फिक्सड अमाउंट मिलती है. इस स्कीम में एकमुश्त पैसा जमा करना होगा यानी MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है. जिसके बाद में आपकी हर महीने कमाई हो सकती है.
आप अपने 10 साल से ज्यादा उम्र बच्चे के नाम पर यह खाता खुलवा सकते हैं. इसमें हर महीने ब्याज का फायदा मिलेगा, जिसको आप ट्यूशन फीस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग्स स्कीम में ग्राहकों को 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
इस स्कीम को आप डाकघर में जाकर खुलवा सकते हैं. इसमें आफको कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं, ज्यादा से ज्यादा आप 4.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों की होती है.
मान लीजिए आपके बच्चे की उम्र 10 साल है और आप उसके नाम पर यह खाता खुलवाते हैं और 2 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो इस रुपये पर आपको 6.6 फीसकी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. वर्तमान दरों के हिसाब से आपको इस पर 1100 रुपये का ब्याज हर महीने मिलेगा. वहीं, सालाना आपको 13200 रुपये मिलेंगे. यानी 5 सालों में आपको 66000 रुपये मिल जाएंगे.
इस स्कीम में आप सिंगल या फिर ज्वाइंट खाता भी खुलवा सकते हैं. अगर आप इस स्कीम में 3.50 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 1950 रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर 4.50 लाख का निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 2475 रुपये का फायदा मिलेगा.
इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड देना होगा. इसके साथ में आपको 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी देने होंगे. इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल भी दे सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -