PPF vs RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की इन दो स्कीम में किसी एक में करना है इन्वेस्ट! जानें कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न
Post Office PPF vs RD Scheme: नौकरी शुरू करने के साथ ही आजकल लोग निवेश के बेहतर ऑप्शन तलाशने लगते हैं. अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों ही स्कीम मार्केट रिस्ट से दूर है और निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देने में मदद करता है. अगर आप दोनों में से किसी एक स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो दोनों के डिटेल्स के बारे में यहां से जानकारी ले सकते हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पोस्ट ऑफिस की एक लंबी अवधि के लिए चलने वाली स्कीम है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.1% का ब्याज मिलता है. इस स्कीम में आप अपने पैसे 15 साल जैसी लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं.
इसमें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत छूट मिलती है. आप हर साल अधिकतम इस स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.15 साल के बाद आपको इस स्कीम के तहत जमा सारे पैसे एकमुश्त मिलेंगे.
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में निवेश करने पर आपको 5.8% का सालाना ब्याज मिलता है. यह पोस्ट ऑफिस का एक स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसमें आप 100 रुपये के छोटे निवेश से शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपको हर महीने एक निश्चित राशि अकाउंट में जमा करानी होती है.
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में आप 5 साल तक के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. अगर आप किसी एक स्कीम में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो पीपीएफ स्कीम में निवेश पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -