Post office RD vs SBI RD: पोस्ट ऑफिस या स्टेट बैंक, कहां मिल रहा आरडी स्कीम पर ज्यादा ब्याज? जानें
Post office RD vs SBI RD: पोस्ट ऑफिस तरह-तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम को लॉन्च करता रहता है. अगर आप हर महीने छोटी राशि निवेश करके मोटा फंड प्राप्त करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टेट बैंक भी आरडी स्कीम पर तगड़ा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. अगर आप पोस्ट ऑफिस या एसबीआई में से किसी एक स्कीम में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको दोनों पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बता रहे हैं.
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के तहत ग्राहकों को 6.70 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. इस स्कीम के आप कम से 100 रुपये प्रति माह और अधिकतम 10 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के तहत आप कुल 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इस खाते को आप सिंगल या ज्वाइंट खाता खोल सकते हैं.
वहीं एसबीआई की आरडी स्कीम के तहत 1 से 2 साल के अवधि के बीच बैंक सामान्य नागरिकों को 6.80 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.30 फीसदी ब्याज दर ऑफर तर रहा हैं. वहीं 2 से 3 साल की आरडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी और 3 से 5 साल की अवधि में 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है.
वहीं 5 से 10 साल की अवधि की आरडी स्कीम पर एसबीआई सामान्य ग्राहकों को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन 7.50 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. अगर आप 5 साल की आरडी स्कीम की बात करें तो सामान्य लोगों को पोस्ट ऑफिस पर ज्यादा रिटर्न मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को एसबीआई की आरडी स्कीम में ज्यादा ब्याज का लाभ मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -