Post Office: आपने भी खुलवाया है PPF और सुकन्या समृद्धि में खाता तो अब मिलेगा बड़ा फायदा, सरकार ने दी जानकारी
Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस (Post Office) पैसों की सेविंग्स के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं (post office scheme) में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, एनएससी योजनाओं से जुड़ी एक खास बात बताने जा रहा हैं, जिसके जरिए आप इन स्कीम में आसानी से पैसा लगा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को सेविंग्स स्कीम पर ऑनलाइन पैसे जमा करने की सुविधा देता है यानी अब आप घर बैठे ही इन स्कीम में पैसा लगा सकते हैं. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं हैं.
आपको शुरुआत में सिर्फ एक बार पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए जाने की जरूरत होगी. इसके बाद में आप घर बैठे ही ऑनलाइन राशि जमा कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस में ग्राहकों को 9 तरह की बचत योजनाओं की सुविधा दी जाती है. इसमें आपको पीपीएफ, आरडी, सुकन्या समृद्धि योजना समेत कई खास योजनाओं में पैसा लगाने का ऑप्शन मिलता है.
डाकघर बचत योजना में आपको आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर (Tax benefit) छूट की सुविधा भी मिलती है. पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है जबकि बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि जमा योजना पर 7.6% फीसदी ब्याज मिल रहा है.
ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले IPPB में पैसा ट्रांसफर करना होगा. इसके बाद में DOP प्रोडक्ट्स पर जाना होगा. यहां आप पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि का विकल्प दिखाई दे जाएगा.
आपको जिस योजना में पैसा ट्रांसफर करना है उसको सलेक्ट करें. अब अपनी DOP customer आईडी एंटर करें. अब यहां आप इन्सटॉलमेंट राशि को सलेक्ट करें इसके बाद में आपका पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -