Post Office Policy: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में करें निवेश, कम समय में मिलेगा का तगड़ा मुनाफा
Post Office Schemes: आज भी देश का एक बड़ा वर्ग पोस्ट ऑफिस की स्कीम पर बहुत भरोसा करता है. पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम हैं जो हर हर आयु वर्ग के लिए बनी हैं. भारतीय डाक (Indian Post Office) समय-समय पर लोगों के लिए अलग-अलग तरह की कई फायदेमंद स्कीम लेकर आता रहता है, जिसमें निवेश करने से आपको कई तरह के लाभ प्राप्त होते रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपोस्ट ऑफिस स्कीम्स में पैसे लगाने का सबसे बड़ा फायदा ये रहता है कि इसमें जोखिम लगभग ना के बराबर होता है, क्योंकि यह सभी सरकारी स्कीम रहती हैं. तो चलिए हम आपको पोस्ट ऑफिस की कुछ बेहतरीन स्कीम्स के बारे में बताते जिसमें आप पैसे लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ (Post Office PPF) स्कीम को बहुत लाभकारी और सुरक्षित माना जाता है. यह 15 साल तक चलने वाली योजना है, जिसमें आपको 7.1 प्रतिशत तक ब्याजदर मिलता है. इसमें 500 रुपये प्रति साल से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश करने की न्यूनतम या अधिकतम उम्र सीमा नहीं है. कोई भी इस स्कीम में निवेश कर सकता है. इसमें निवेश करने से आपको इनकम टैक्स की धारा 80 C के तरह छूट (Income Tax Rebate) मिलेगी.
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम (Post Office Senior Citizen Schemes) वरिष्ठ नागरिकों के निवेश के लिए बहुत अच्छी स्कीम है. इसमें सीनियर सीटिजन को 7.4 प्रतिशत तक ब्याज दर मिलेगा. इसका लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष ज्यादा होनी चाहिए. इसमें आप कम से कम 5 साल के निवेश कर सकते हैं. इसमें आप 1,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं. वहीं ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. इसमें निवेश करने से इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है.
अगर आप छोटे लेवल पर निवेश करना चाहते हैं तो किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) स्कीम बहुत अच्छी योजना हो सकती है. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 6.9 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है. इस स्कीम के द्वारा किसी प्रकार की टैक्स छूट नहीं मिलती है लेकिन, यह कम दिनों में बेहतर रिटर्न देता है. यह 124 महीने में मैच्योर हो जाता है. इसमें 1,000 रुपये की मिननिमम राशि जमा की जा सकती है. इसमें निवेश की अधिकतम कोई सीमा नहीं है.
नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) आपको रिटायरमेंट का एक बेहतरीन प्लान ऑप्शन देता है. इसमें आप 6 स्कीम में अलग-अलग फंड निवेश कर सकते हैं. इसमें 500 रुपये का मिनिमम निवेश कर सकते हैं. 60 साल के बाद आपको इसकी एकमुश्त राशि मिलेगी. इसमें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स में भी छूट मिलेगी.
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) में निवेश करना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. इसमें निवेश करने पर आपको 6.8 प्रतिशत ब्याज दर सालाना मिलेगा. इसमें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80 C के तरह छूट मिलेगी. इस स्कीम में आप 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Schemes) में आप निवेश कर मैच्योरिटी पर एकमुश्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आप 1 से 5 साल तक निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश कर आप निश्चित रिटर्न और ब्याज का लाभ उठा सकते हैं. इसमें निवेश करने पर आप टैक्स छूट का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -