SCSS: पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 5 लाख रुपये के निवेश पर मिलेगा कितना रिटर्न? यहां जानें सभी डिटेल्स

Senior Citizens Savings Scheme: रिटायरमेंट के बाद हर नौकरीपेशा व्यक्ति को एकमुश्त पैसे मिलते हैं. ऐसे में इन पैसों को सही जगह पर निवेश करना वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होता होता है. अगर आप भी 60 वर्ष से ज्यादा के हैं और किसी सुरक्षित निवेश स्कीम की तलाश कर रहे हैं तो सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) आपके लिए बहुत शानदार ऑप्शन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यह पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में से हैं जिसमें केवल रिटायर लोग,वीआरएस लेने वाले कर्मचारी या डिफेंस सेक्टर के कर्मचारी निवेश कर सकते हैं.

इस स्कीम के तहत निवेश अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. इसमें कुल 5 साल की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है. इसमें निवेश की शुरुआत 1,000 रुपये से की जा सकती है.
इसमें आपको ब्याज दर 7.6 फीसदी का मिलता है. पहले यह ब्याज दर केवल 7.4 फीसदी का था जो अब बढ़कर 7.6 फीसदी का हो गया है.
उदाहरण के तौर पर इस स्कीम में आप 5 लाख रुपये का निवेश 5 सालों के लिए करते हैं तो आपको 7.6 फीसदी के हिसाब से पूरे 1.90 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा. ऐसे में रिटर्न में 5 लाख के रुपये के बदले आपको 6.90 लाख रुपये मिलेंगे.
इस अकाउंट को खोलने के लिए आपको एक फॉर्म फिल करना होगा. इसके बाद एक दो पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण पत्र और केवाईसी डॉक्यूमेंट पोस्ट ऑफिस में जमा करने होंगे. इसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -