Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्मॉल सेविंग स्कीम में करें निवेश, जल्द पैसे हो जाएंगे डबल
Post Office Small Saving Scheme: पिछले कुछ दिनों से हम सभी देख रहे हैं कि शेयर मार्केट (Share Market) में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव का दौर दिख रहा है. ऐसे में बहुत से लोग मार्केट रिस्क (Market Risk) की स्कीमों में निवेश करना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस काफी बेहतरीन निवेश ऑप्शन्स लेकर आता रहता है. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम (Post Office Savings Scheme) में निवेश करने पर आपको लॉंग टर्म में ज्यादा रिटर्न देने में मदद करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) के बारे में बताने वाले हैं जिसमें निवेश करने पर आपको डबल पैसे मिलेंगे. यह स्कीम है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra). इस स्कीम में निवेश करने पर आपको बिना निवेश में तगड़ा रिटर्न मिलेगा. तो चलिए हम आपको इस स्कीम की कुछ खास बातें बताते हैं.
किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश आप केवल 1000 रुपये की छोटी राशि से कर सकते हैं. वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. आप अपनी जरूरत के अनुसार अधिकतम निवेश कर सकते हैं. बता दें कि यह स्कीम एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम जिसमें आपको जल्द ही पैसा दोगुना मिलेगा.
इस स्कीम का लॉक इन पीरियड (Lock in Period) करीब 124 महीने का है. यानी 10 साल 3 महीने में निवेश करने के बाद आपको जमा की गई राशि को दोगुना राशि आपको मिलेगी. उदाहरण के तौर पर अगर आपने 1,000 रुपये निवेश किए हैं तो आपको 2,000 रुपये मैच्योरिटी पर मिलेंगे. इस स्कीम के तहत आप सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट में तीन लोग मिलकर अकाउंट खोल सकते हैं. बता दें कि निवेश आप केवल 1000, 5000, 10000, 50000 के Denominations में ही कर सकते हैं.
इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी कम से कम 18 साल होनी आवश्यक है. इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशक को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है. इसके साथ ही मैच्योरिटी पर जमा राशि को निकालने पर आपको किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा.
इस स्कीम में पैसे निवेश करने के बाद आप 30 महीने तक पैसे नहीं निकाल सकते हैं. यानी इस स्कीम का लॉक इन पीरियड 30 महीनों का होता है. अगर किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो खाते के नॉमिनी को जमा सारे पैसे दे दिए जाते है. इस स्कीम के तहत आपको 6.9 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -