Post Office Scheme: समय से पहले पोस्ट ऑफिस स्कीम से निकालना चाहते हैं पैसे? जानें प्रीमेच्योरिटी विड्रॉल के नियम
Post Office Small Saving Schemes: पिछले कुछ समय से मार्केट में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में मार्केट रिस्क (Market Risk) से जुड़े निवेश में लोगों को जबरदस्त नुकसान हो रहा है. ऐसे में लोग या तो बैंक में या पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम (Post Office Small Saving Scheme) में पैसे निवेश करना पसंद कर रहे हैं. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करने पर आपको बेहतर रिटर्न (Good Return Scheme) के साथ सरकार की गारंटी भी मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन स्कीम्स में पैसे निवेश करने पर आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा जैसे निवेश की राशि, अवधि यानी लॉक इन पीरियड. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में समय से पहले पैसे निकालने यानी प्रीमेच्योरिटी विड्रॉल (Prematurity Withdrawal of Post Office Schemes) के लिए कुछ नियम और शर्तों अलग-अलग स्कीम के लिए अलग-अलग है. ऐसे में पैसे निकालने से पहले आपको यह शर्तें पूरी करनी जरूरी है. इसके साथ ही स्कीम को क्लोज करने का शुल्क देना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
नेशनल सेविंग स्कीम अकाउंट (National Saving Scheme) पोस्ट ऑफिस की बेहद फेमस स्कीम है. इस स्कीम में पैसे निवेश करने के बाद मैच्योरिटी के बाद ही आप पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन, मैच्योरिटी से पहले खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी खाते में जमा पूरे पैसे निकालकर खाता बंद कर सकता है.
MI अकाउंट (Monthly Investment Scheme) में आप 124 महीने के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. इसमें 2 साल 6 महीने का लॉक इन पीरियड है. इसके बाद जमा राशि को आप अकाउंट से निकाल सकते हैं.
रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (Recurring Deposit Account) में निवेश करने पर आपको कभी भी निकासी की सुविधा मिलती है. लेकिन, ब्याज कितनी अवधि तक का ही मिलता है.
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट (Public Provident Fund) स्कीम में निवेश करने पर आपको 5 साल का लॉक इन पीरियड मिलता है. इस स्कीम में कुल 15 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. 5 साल बाद कुछ जरूरी काम जैसे बच्चों की पढ़ाई और शादी के खर्चे आदि के लिए आप इसे निकाल सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office savings schemes) यानी एमआईएस (MIS) में निवेश करने के बाद और 1 साल बाद इस खाते को बंद करा सकते हैं. वहीं किसान विकास पत्र खाते को 2 साल 6 महीने में बंद कराया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -