World Strongest Passport: इस देश का पासपोर्ट है दुनिया में सबसे पावरफुल, जानें भारत के पासपोर्ट की क्या है रैंकिंग
लंदन की इमीग्रेशन कंसल्टेंसी हेनली एंड पार्टनर्स (Henley Passport Index 2022 ) हर साल दुनिया के सबसे मजबूत और कमजोर पासपोर्ट की लिस्ट जारी करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2022 में जिस देश की पासपोर्ट की रैंकिंग सबसे खराब है वह है अफगानिस्तान का पासपोर्ट (Afghanistan Passport).
वहीं, पाकिस्तान के पासपोर्ट रैंकिंग की बात करें तो यह 109वें नंबर पर है (Pakistan Passport Ranking). वहीं भारत की बात करें तो हेनली के मुताबिक इसकी पासपोर्ट रैंकिंग 87 है. आप भारत के पासपोर्ट से 60 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं.
वहीं दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की बात करें तो यह है जापान का पासपोर्ट. इस पासपोर्ट के जरिए आप 193 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं.
वहीं दूसरे और तीसरे नंबर के पासपोर्ट की बात करें तो यह सिंगापुर और साउथ कोरिया है. वहीं तीसरे नंबर पर जर्मनी और स्पेन, चौथे पर फिनलैंड और पांचवें पर इटली और लक्समबर्ग जैसे देशों के पासपोर्ट के नाम शामिल हैं.
ध्यान देने वाली बात ये है कि अफगानिस्तान का पासपोर्ट दुनिया में सबसे कमजोर है. इससे दो पायदान ऊपर पाकिस्तान है. वहीं 110 वें और 111वें नंबर पर सीरिया और कुवैत का पासपोर्ट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -