एक्सप्लोरर
PPF Interest Rate: पीपीएफ निवेशकों को बड़ी उम्मीद, क्या इस बार ब्याज बढ़ाएगी सरकार
PPF Interest Rate: छोटी बचत योजनाओं के तहत ब्याज तिमाही आधार पर तय किया जाता है. सरकार इस तिमाही कुछ योजनाओं के ब्याज में बढ़ोतरी कर सकती है.
![PPF Interest Rate: छोटी बचत योजनाओं के तहत ब्याज तिमाही आधार पर तय किया जाता है. सरकार इस तिमाही कुछ योजनाओं के ब्याज में बढ़ोतरी कर सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/15/a5ce04294438a26ac791cb755bad82af1694757790237666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीपीएफ ब्याज दर
1/6
![पब्लिक प्रोविडेंट फंड या पीपीएफ छोटी बचत योजना का हिसा है, जो एक लॉन्ग टर्म निवेश विकल्प है और इसमें निवेश कर भविष्य में एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है. यह टैक्स फ्री योजना है और इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/15/4500cda7d195382f2141595bc820ee436c288.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड या पीपीएफ छोटी बचत योजना का हिसा है, जो एक लॉन्ग टर्म निवेश विकल्प है और इसमें निवेश कर भविष्य में एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है. यह टैक्स फ्री योजना है और इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.
2/6
![सरकार पीपीएफ योजना के तहत 7.1 फीसदी का ब्याज दे रही है. इसमें मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का है और इसे पांच-पांच साल करके 25 साल तक बढ़ाया जा सकता है. पीपीएफ में निवेश करने की न्यूनतम राशि 500 रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/15/3520f3b224b738f51c53e3d327e1c8dc7965c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरकार पीपीएफ योजना के तहत 7.1 फीसदी का ब्याज दे रही है. इसमें मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का है और इसे पांच-पांच साल करके 25 साल तक बढ़ाया जा सकता है. पीपीएफ में निवेश करने की न्यूनतम राशि 500 रुपये है.
3/6
![पिछले कुछ तिमाही के दौरान सरकार ने छोटी बचत योजना के तहत आने वाले सावधि जमा, आरडी, एनएससी समेत अन्य योजनाओं के ब्याज में बढ़ोतरी की है, लेकिन पीपीएफ का ब्याज अप्रैल 2020 से नहीं बदला गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/15/08c91478f48ef7e7fff67b11489816ae26e26.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले कुछ तिमाही के दौरान सरकार ने छोटी बचत योजना के तहत आने वाले सावधि जमा, आरडी, एनएससी समेत अन्य योजनाओं के ब्याज में बढ़ोतरी की है, लेकिन पीपीएफ का ब्याज अप्रैल 2020 से नहीं बदला गया है.
4/6
![ऐसे में पीपीएफ निवेशकों को उम्मीद है कि छोटी बचत योजना के तहत इसके ब्याज दर में इजाफा किया जा सकता है. हालांकि एक्सपर्ट्स का ऐसा नहीं मानना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/15/ec15a12f5d2ebd4b73c9f253bd1d195d356bc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में पीपीएफ निवेशकों को उम्मीद है कि छोटी बचत योजना के तहत इसके ब्याज दर में इजाफा किया जा सकता है. हालांकि एक्सपर्ट्स का ऐसा नहीं मानना है.
5/6
![एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार अभी कुछ समय तक पीपीएफ के ब्याज में कोई परिवर्तन नहीं करेगी. इसके पीछे कई कारण हैं. आमतौर पर बाजार की फाइनेंशियल कंडीशन और अर्थव्यवस्था की समान्य स्थिति शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/15/df84e371d3354702cc213ab1af70930299bb3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार अभी कुछ समय तक पीपीएफ के ब्याज में कोई परिवर्तन नहीं करेगी. इसके पीछे कई कारण हैं. आमतौर पर बाजार की फाइनेंशियल कंडीशन और अर्थव्यवस्था की समान्य स्थिति शामिल है.
6/6
![वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का मनना है कि पीपीएफ के अलावा अन्य बचत योजनाओं के ब्याज में इजाफा हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/15/097bd7dbe72a341d7a59e7220b00ad02bd1fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का मनना है कि पीपीएफ के अलावा अन्य बचत योजनाओं के ब्याज में इजाफा हो सकता है.
Published at : 15 Sep 2023 11:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)