PPF Interest Rate: पीपीएफ निवेशकों को बड़ी उम्मीद, क्या इस बार ब्याज बढ़ाएगी सरकार
पब्लिक प्रोविडेंट फंड या पीपीएफ छोटी बचत योजना का हिसा है, जो एक लॉन्ग टर्म निवेश विकल्प है और इसमें निवेश कर भविष्य में एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है. यह टैक्स फ्री योजना है और इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार पीपीएफ योजना के तहत 7.1 फीसदी का ब्याज दे रही है. इसमें मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का है और इसे पांच-पांच साल करके 25 साल तक बढ़ाया जा सकता है. पीपीएफ में निवेश करने की न्यूनतम राशि 500 रुपये है.
पिछले कुछ तिमाही के दौरान सरकार ने छोटी बचत योजना के तहत आने वाले सावधि जमा, आरडी, एनएससी समेत अन्य योजनाओं के ब्याज में बढ़ोतरी की है, लेकिन पीपीएफ का ब्याज अप्रैल 2020 से नहीं बदला गया है.
ऐसे में पीपीएफ निवेशकों को उम्मीद है कि छोटी बचत योजना के तहत इसके ब्याज दर में इजाफा किया जा सकता है. हालांकि एक्सपर्ट्स का ऐसा नहीं मानना है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार अभी कुछ समय तक पीपीएफ के ब्याज में कोई परिवर्तन नहीं करेगी. इसके पीछे कई कारण हैं. आमतौर पर बाजार की फाइनेंशियल कंडीशन और अर्थव्यवस्था की समान्य स्थिति शामिल है.
वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का मनना है कि पीपीएफ के अलावा अन्य बचत योजनाओं के ब्याज में इजाफा हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -