एक्सप्लोरर
Government Scheme: ये स्कीम बनाएगी आपको करोड़पति, 1 करोड़ रुपये का ऐसे होगा चकाचक इंतजाम
प्रतीकात्मक तस्वीर
1/5

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक ऐसी छोटी बचत योजना हैं, जिसमें लंबी अवधि के नजरिए से निवेश किया जाए तो न केवल करोड़ों का फंड बन जाएगा. बल्कि आपका जमा पैसा भी बेहद सुरक्षित रहता है. PPF अकाउंट पोस्ट ऑफिस या आधिकृत बैंक शाखा में खुलवाया जा सकता है. फिलहाल, PPF पर सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस अकउंट की मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है, जिसे 5-5 साल की अवधि में बढ़ाया जा सकता है.
2/5

इस अकाउंट में सालाना 1.50 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. मान लीजिए, आप हर महीने 12,500 रुपये पीपीएफ अकाउंट में निवेश करते हैं. 15 साल में मैच्योरिटी के बाद आप अपने पीपीएफ अकाउंट को 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ा सकते हैं. इस तरह से 25 साल के बाद आपके PPF अकाउंट का पूरा फंड 1 करोड़ से ज्यादा (1,03,08,015) हो जाएगा.
3/5

इसमें आपका निवेश 37.50 लाख रुपये और ब्याज से इनकम करीब 65.58 लाख रुपये होगी. ध्यान रखें कि यहां पूरी निवेश अवधि में सालाना ब्याज 7.1 प्रतिशत लिया गया है. सरकार की तरफ से हर तिमाही ब्याज दरों की समीक्षा होती है. ऐसे में ब्याज दरों में बदलाव के साथ मैच्योरिटी रकम भी बदल सकती है.
4/5

स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. इसमें स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक निवेश का डिडक्शन लिया जा सकता है. PPF में कमाई गई ब्याज और मेच्योरिटी की राशि भी टैक्स फ्री होती है. इस तरह पीपीफ में निवेश को EEE कैटेगरी में रखा गया है.
5/5

PPF कैलकुलेटर के हिसाब से आपको 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने में 25 साल लगेंगे, जिसके लिए सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिलना चाहिए. हालांकि PPF से करोड़पति बनने में समय ज्यादा लगेगा लेकिन आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहेगा. जबकि, म्यूचुअल फंड SIP से करोड़पति जल्दी बनने की उम्मीद है, लेकिन इसमें बाजार का रिस्क फैक्टर है.
Published at : 12 Jul 2022 03:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement
