PMMVY: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं 5000 रुपये, पूरी जानकारी यहां जानिए
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए सरकार की ओर से चलाई जाती है. इस योजना का उद्देश्य इन माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस योजना के तहत इन महिलाओं के खाते में हर साल 5000 रुपए डाले जाते हैं. यह 5000 रुपए तीन किस्तों के जरिए डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेज दिए जाते हैं.
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पहली किस्त के 1000 रुपये गर्भावस्था के पंजीकरण के समय डाले जाते हैं. वहीं दूसरी किस्त छह महीने की गर्भावस्था के कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कराने के बाद दी जाती है, जिसमें 2000 रुपये दिए जाते हैं. इसके बाद तीसरी किस्त के 2000 रुपये बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाने पर दिए जाते हैं.
यह योजना उन महिलाओं के लिए शुरू की गई, जो दैनिक वेतनमान पर काम कर रही हैं या फिर जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान मजदूरी में हुए नुकसान को कम करना है.
सरकार इस योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं देती, जो किसी भी केंद्रीय या फिर राज्य सरकार के उपक्रम से जुड़ी हुई हैं.
इस योजना का लाभ मात्र पहली जीवित संतान होने पर दिया जाता है. इन 5000 रुपये से गर्भवती महिला को इलाज और दवाओं के खर्च में मदद मिलती है. साथ ही, इस आर्थिक मदद के मिलने से गर्भवती महिलाओं को आराम करने का समय मिल जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -