Ganga Vilas Cruise: पीएम मोदी दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को दिखाएंगे हरी झंडी, काशी से शुरू होगा 3,200 KM का सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार (13 जनवरी 2023) को वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. नदी में चलने वाला क्रूज जहाज ‘एमवी गंगा विलास’ वाराणसी से शुक्रवार को अपने पहले सफर पर रवाना होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान वह 3,200 किलोमीटर से अधिक की यात्रा का लंबा सफर तय करेगा. यह क्रूज भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल पर पहुंचेगा. इस लंबे सफर में एमवी गंगा विलास क्रूज पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे 50 पर्यटक स्थलों से होकर गुजरेगा.
लग्जरी सुविधाओं से भरपूर इस क्रूज में 18 सुइट हैं. क्रूज पर एक शानदार रेस्तरां, स्पा और सनडेक भी है. मेन डेक पर इसके 40 सीटों वाले रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल और भारतीय व्यंजनों के साथ कुछ बुफे काउंटर लगाए गए है. ऊपरी डेक की आउटडोर सिटिंग में रियल टीक स्टीमर चेयर्स और कॉफी टेबल के साथ एक बार बनाया है.
यह यात्रियों को एक तरह का स्पेशल क्रूज जैसा अनुभव देगा. इसमें शॉवर वाला बाथरूम, कन्वर्टिबल बेड्स, फ्रेंच बालकनी, एलईडी टीवी, तिजोरी, स्मोक अलार्म्स, लाइफ वेस्ट और स्प्रिंकलर्स को शामिल किया हैं.
इसका सफर 13 जनवरी 2023 को वाराणसी से शुरू होगा और इसके 1 मार्च को अपने गंतव्य डिब्रूगढ़ पहुंचने की संभावना है. वाराणसी में गंगा नदी पर होने वाली मशहूर गंगा आरती के साथ यह क्रूज अपने सफर पर निकलेगा.
इस सफर में वह प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थल सारनाथ, तंत्र गतिविधियों के लिए मशहूर मायोंग और नदी में बने द्वीप माजुली भी जाएगा. क्रूज के इस पहले सफर में स्विट्जरलैंड के 32 सैलानी भी शामिल होंगे.
केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने जानकारी दी है कि एमवी गंगा विलास का उद्घाटन होने के साथ ही भारत नदियों से क्रूज सफर के वैश्विक मानचित्र का हिस्सा बन जाएगा.
मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि इससे देश में नदी पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाओं का द्वार खुलेगा. फिलहाल देश में वाराणसी और कोलकाता के बीच 8 रिवर क्रूज संचालित हो रहे हैं. इसके अलावा दूसरे राष्ट्रीय जलमार्ग (ब्रह्मपुत्र नदी) पर भी क्रूज का आवागमन जारी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -