PMVVY: वरिष्ठ नागरिक हर महीने पेंशन का लाभ लेने के लिए इस सरकारी स्कीम नें करें निवेश!
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Benefits: रिटायरमेंट के बाद हर व्यक्ति की सैलरी बंद हो जाती है लेकिन, घर के खर्चे तो उतने ही रहते हैं. ऐसे में पेंशन योजना बुढ़ापे का बहुत सहारा होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे तो की तरह के पेंशन प्लान पहले से मार्केट में मौजूद है लेकिन, भारत सरकार ने एक शानदार पेंशन प्लान पेश किया है. इस प्लान का नाम है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana). यह एक सरकारी पेंशन स्कीम हैं जिसे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी द्वारा संचालित किया जाता है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना स्कीम में निवेश करके आप 1000 रुपये से लेकर 9250 रुपये का मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम को भारत सरकार द्वारा साल 2017 में शुरू किया गया था. इस स्कीम के तहत 1,000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको 1.62 लाख रुपये निवेश करने होंगे. वहीं ज्यादा से ज्यादा आप 15 साल रुपये तक की राशि इस इस स्कीम के तहत निवेश कर सकते हैं.
पहले इस स्कीम में निवेश करने की अधिकतम राशि 7.5 लाख रुपये थी जिसे बढ़ाकर अब 15 लाख रुपये तक कर दिया गया है. एकमुश्त पैसे इस पेंशन स्कीम में निवेश के बाद आप मासिक या सालाना पेंशन का चुनाव कर सकते हैं. अगर आप वार्षिक आधार पर 10 साल तक के लिए पेंशन का चुनाव करते हैं तो आपको हर साल जमा राशि पर 8.3 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा. वहीं मासिक आधार पर आपको 8 प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगा.
इस सरकारी पेंशन स्कीम का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं. स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आप एलआईसी की वेबसाइट https://licindia.in/Products/Pension-Plans/Pradhan-Mantri-Vaya-Vandana-Yojana1 पर क्लिक करें. यहां एक फॉर्म फिल करें.
इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन के लिए आप अपने घर के पास के एलआईसी ब्रांच में जाकर अप्लाई करें. इसके अलावा स्कीम पसंद न आने की स्थिति में आप ऑनलाइन खरीदी पॉलिसी को 30 दिनों और ऑफलाइन खरीदी पॉलिसी को 15 दिनों के अंदर सरेंडर भी कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -