IPOs in FY25: अगले वित्त वर्ष में भी झूमेगा आईपीओ बाजार, अभी से लगी है हजारों करोड़ की कतार
इस साल जहां आईपीओ से कंपनियों ने 62 हजार करोड़ रुपये जुटाए, 1 अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष में कंपनियां आईपीओ से 70 हजार करोड़ रुपये जुटा सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App19 कंपनियों को 25 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिल चुकी है. वहीं 37 कंपनियों ने सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया हुआ है, जिनकी मिलकर 45 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
इस तरह देखें तो नए वित्त वर्ष में अभी से 56 कंपनियां आईपीओ के लिए तैयार बैठी हैं. उनमें से 9 नाम नए जमाने की टेक कंपनियों के हैं, जो मिलकर आईपीओ के जरिए करीब 21 हजार करोड़ रुपये जुटाना चाह रही हैं.
प्रमुख आईपीओ में सबसे पहले भारती हेक्साकॉम का नाम है. 4,275 करोड़ रुपये का ये आईपीओ वित्त वर्ष की शुरुआत में ही 3 अप्रैल को खुल रहा है. यह कंपनी भारती एयरटेल की सब्सिडियरी है.
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के निवेश वाली बीमा कंपनी गो डिजिट इंश्योरेंस 3,600 करोड़ रुपये का आईपीओ ला सकती है, जबकि ओला इलेक्ट्रिक 5,500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है.
फर्स्टक्राई ब्रांड की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस 1,800 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च कर सकती है. वारी एनर्जीज का 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ आ सकता है. स्विगी, एलाइड ब्लेन्डर्स, मोबीक्विक, पेयू, गरुड़ एयरोस्पेस, एनटीपीसी ग्रीन आदि भी आईपीओ लाने की तैयारी में है.
देश का सबसे बड़ा कॉरपोरेट समूह एक नहीं बल्कि 6 से 8 आईपीओ लाने की तैयारी में है. कतार में टाटा इलेक्ट्रिक और बिग बास्केट जैसी कंपनियां हैं. ये आईपीओ 2 से 3 साल में आने वाले हैं. उनमें से कुछ इस वित्त वर्ष में भी आ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -