Vande Bharat Express: 15 जनवरी से देश को मिलेगी 8वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानें किन शहरों के बीच दौड़ेगी ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister, Narendra Modi) ने रविवार 15 जनवरी 2023 को सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा शुरू की जाने वाली 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जनवरी को सुबह 10.30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रविवार को सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दो तेलुगु भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली ट्रेन होगी.
यह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों और तेलंगाना के खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकेगी. स्वदेशी रूप से डिजाइन यह ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है और उपयोगकर्ताओं को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी.
वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर सहित कई तरह की सुविधाएं ट्रेन में दी हैं. नई खूबियों से लैस नेक्स्ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम की सुविधा मिलेगी.
ये ट्रेन सिकंदराबाद से दोपहर 3 बजे चलेगी और उसी दिन रात 11:30 बजे विशाखापट्टनम स्टेशन पहुंचेगी. जबकि विशाखापट्टनम से ये ट्रेन सुबह 5:45 बजे निकलेगी और उसी दोपहर 2:15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. अगर टिकट की बात करें तो केवल कंफर्म टिकट के साथ ही आप इस ट्रेन में सफऱ कर सकेंगे.
वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया विशाखापत्तन से सिकंदराबाद के लिए 1725 रुपये है. जबकि विशाखापट्टनम से राजमंदुरी का किराया 625 रुपये, जबकि विजयवाड़ा का किराया 960 रुपये है. इसके अलावा खम्मम का किराया 1115 रुपया और वारंगल का किराया 1310 रुपया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -