PM Modi in Gorakhpur: गोरखपुर को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का तोहफा, लखनऊ-अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेन
गोरखपुर समेत पूरे पूर्वांचल के निवासियों को शानदार सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को गोरखपुर आ रहे हैं. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर में नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस प्रोजेक्ट के तहत गोरखपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक रंग-रूप दिया जाएगा. प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इसकी गिनती दुनिया के बेहतरीन रेलवे स्टेशनों में होगी.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का यह प्रोजेक्ट करीब 498 करोड़ रुपये का है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
गोरखपुर को पूर्वांचल की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है. इसका कारण है कि यह शहर यूपी ओर बिहार के बड़े इलाके के लिए केंद्र का काम करता है.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होने से दोनों राज्यों के लाखों लोगों को फायदा होने वाला है और उनके लिए रेल से यात्रा का अनुभव कई गुणा बेहतर होने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके साथ ही आज नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यह वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से यूपी की राजधानी लखनऊ के बीच चलेगी.
यह वंदे भारत ट्रेन श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से भी होकर गुजरेगी और बस्ती में भी इसका ठहराव होगा. वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से सुबह 7 बजे खुलेगी और सिर्फ 4 घंटे 25 मिनट में लखनऊ पहुंच जाएगी.
इस ट्रेन से गोरखपुर से अयोध्या का 165 किलोमीटर का सफर सिर्फ 130 मिनट में पूरा होगा. यह गोरखपुर से लखनऊ के लिए अब तक की सबसे तेज ट्रेन होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -