Property Tips: नवरात्रि में प्रॉपर्टी में निवेश करना है बेहद फायदेमंद! मिलते हैं यह जबरदस्त फायदे
Property During Navratri 2022: भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. 26 सितंबर 2022 से देश में नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. अब अगले कुछ दिनों में दशहरा, धनतेरस और दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. नवरात्रि के नौ दिनों को बेहद शुभ माना जाता है. इस समय लोग सोना, चांदी, प्रॉपर्टी, कार आदि में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि इस समय मुहूर्त बहुत शुभ होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई एक्सपर्ट्स नवरात्रि के मौके को प्रॉपर्टी खरीदने को बेहद फायदेमंद मानते हैं क्योंकि अच्छे मुहूर्त के साथ ही इस समय ग्राहकों को सबसे अच्छी डील मिलती है. आइए जानते हैं कि नवरात्रि में प्रॉपर्टी में निवेश करने पर कस्टमर्स को क्या लाभ मिलते हैं.
नवरात्रि के समय कई बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन पर कई तरह के खास ऑफर्स देते हैं. इसमें प्रोसेसिंग फीस माफी से लेकर ब्याज दरों में भी छूट का फायदा मिलता है. इसके साथ ही आपको इनकम टैक्स में भी छूट का लाभ मिलता है.
साथ ही ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कंपनियां प्रॉपर्टी बुकिंग में भी छूट देती हैं. आमतौर पर फ्लैट बुकिंग करने पर ग्राहकों को 50% राशि जमा करना होती है और बाकी 50% राशि घर का कब्जा मिलने पर देना होता है, लेकिन फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां केवल 40% राशि पर बुकिंग की सुविधा देते हैं.
कई रियल स्टेट कंपनियां नवरात्रि के मौके पर नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान करती हैं. इससे आपको घर खरीदने के लिए ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं.
फेस्टिव सीजन में घर खरीदने पर आपको कई आकर्षक ऑफर्स जैसे फ्री पार्किंग की सुविधा, एसी, फ्रिज, टीवी, लैपटॉप जैसे कई गिफ्ट्स भी मिल सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -