PNB में खाता रखने वालों को बड़ी खुशखबरी, मिलेगा पूरे 3 लाख का फायदा, जल्दी से चेक करें डिटेल्स
Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक में खाता (PNB Account) रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी इस बैंक में खाता खुलवा रखा है तो बैंक की ओर से ग्राहकों को पूरे 3 लाख रुपये का फायदा दिया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें इस 3 लाख रुपये का फायदा सिर्फ उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनका पीएनबी में MySalary Account होगा. इस खाते को 4 कैटेगिरी में बांटा है. सिल्वर, गोल्ड, प्रीमियम और प्लैटिनम कैटेगिरी.
इस खाते को सैलरी स्लैब के हिसाब से कैटेगिरी में बांटा गया है. जिन लोगों की सैलरी 10,000 से लेकर 25,000 रुपये प्रति माह है उनको सिल्वट कैटेगिरी में रखा है. इसके अलावा जिन भी ग्राहकों की सैलरी 25001 रुपये से लेकर 75000 रुपये हैं उन लोगों को गोल्ड कैटेगिरी दी गई है. 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये वालों को प्रीमियम कैटेगिरी में रखा है. वहीं, 150001 रुपये से ज्यादा सैलरी वालों को प्लैटिनम कैटेगिरी में रखा गया है.
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके इस खाते के बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है. बैंक ने लिखा है कि क्या आप अपनी सैलरी को बेहतर तरीके से मैनेज करना चाहते हैं. तो आप पीएनबी माई सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट, दुर्घटना बीमा और स्वीप की सुविधा मिलती है.
इस खाते में बैंक की ओर से ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है. इसमें कैटेगिरी के हिसाब से ओवरड्राफ्ट की राशि अलग-अलग है. सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपये तक का ओवरड्राफ्ट मिलता है.
इसके अलावा गोल्ड वालों को 150000, प्रीमियम वालों को 225000 और प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है.
सैलरी की quantum के आधार पर चार वेरिएंट - सिल्वर, गोल्ड, प्रीमियम, प्लैटिनम है. 20 लाख रुपये तक का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा दिया जाता है. ओवरड्राफ्ट और स्वीप सुविधा भी ग्राहकों को दी जाती है.
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.pnbindia.in/salary-saving-products.html पर विजिट कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -