Railway Chenab Bridge: खूबसूरती के साथ आश्चर्य का नमूना बना रेलवे का चिनाब ब्रिज, तस्वीरें देखकर दिल थाम लेंगे
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब पुल के मेहराब की एक तस्वीर शेयर की है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें चिनाब पुल का विंहगम दृश्य दिखाई दे रहा है. (सभी तस्वीरें- साभार ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में 'बादलों के ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा मेहराबदार चिनाब ब्रिज' लिखा है. तस्वीर में जम्मू-कश्मीर में बनाया जा रहा चिनाब पुल को बादलों के ऊपर देखा जा रहा है. जिसके बैकग्राउंड में ऊंचे-ऊंचे पहाड़ दिखाई दे रहे हैं. यह नजारा काफी मनमोहक है, जिसे यूजर्स भी लगातार शेयर कर रहे हैं. (सभी तस्वीरें- साभार ट्विटर)
मंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी चिनाब पुल की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं. चिनाब पुल को नदी के तल से 359 मीटर ऊपर होने के कारण दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल का दर्जा मिला है. वहीं यह फ्रांस में एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है. (सभी तस्वीरें- साभार ट्विटर)
दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क ब्रिज का निर्माण भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में किया जा रहा है जो फिलहाल अब अपने पूरा होने की कगार पर है. रेल मंत्रालय के अनुसार पुल के संरचनात्मक विवरण के लिए 'टेकला' सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है. बताया जा रहा है कि इस पुल का संरचनात्मक स्टील -10 डिग्री सेल्सियस तक बर्दाश्त कर सकता है. (सभी तस्वीरें- साभार ट्विटर)
दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क ब्रिज का निर्माण भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में किया जा रहा है जो फिलहाल अब अपने पूरा होने की कगार पर है. रेल मंत्रालय के अनुसार पुल के संरचनात्मक विवरण के लिए 'टेकला' सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है. बताया जा रहा है कि इस पुल का संरचनात्मक स्टील -10 डिग्री सेल्सियस तक बर्दाश्त कर सकता है. (सभी तस्वीरें- साभार ट्विटर)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -