एक्सप्लोरर
Rajasthan Tour: करें रॉयल राजस्थान की सैर, जयपुर, उदयपुर घूमने के लिए खर्च होगी केवल इतनी रकम
IRCTC Rajasthan Tour: राजस्थान अपने राजशाही अंदाज और खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए पूरे देश में फेमस है. ऐसे में भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी राजस्थान का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
![IRCTC Rajasthan Tour: राजस्थान अपने राजशाही अंदाज और खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए पूरे देश में फेमस है. ऐसे में भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी राजस्थान का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/3cd7d8b1ad7be815ca0183be044a69e91718191590386279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी राजस्थान की प्रसिद्ध जगहों जैसे जयपुर, उदयपुर जैसे फेमस टूरिस्ट प्लेस के लिए शानदार और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है.
1/6
![IRCTC Rajasthan Tour: राजस्थान का जयपुर यानी पिंक सिटी अपनी पुरानी इमारतों और शानदार जगहों के लिए फेमस है. वहीं झीलों के शहर उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. अगर आप इन जगहों की सैर की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी राजस्थान का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/9a6762865b2d76ea763477a35db1353f14902.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC Rajasthan Tour: राजस्थान का जयपुर यानी पिंक सिटी अपनी पुरानी इमारतों और शानदार जगहों के लिए फेमस है. वहीं झीलों के शहर उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. अगर आप इन जगहों की सैर की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी राजस्थान का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
2/6
![इस टूर पैकेज का लुत्फ आप 9 से 18 अक्टूबर के बीच उठा सकते हैं. इस पैकेज का नाम है Shades of Rajasthan-Puja Special ex Kolkata.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/f0e9494e2508a00c22a78fb5dc96bf86551dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस टूर पैकेज का लुत्फ आप 9 से 18 अक्टूबर के बीच उठा सकते हैं. इस पैकेज का नाम है Shades of Rajasthan-Puja Special ex Kolkata.
3/6
![यह टूर पैकेज पूरे 10 दिन और 9 रात का है. इसमें आपको जयपुर, उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर, जैसलमेर और पुष्कर की सैर का मौका मिल रहा है. यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है जिसमें आपको कोलकाता से जयपुर जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिल रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/66b1909d65daf83cc1428995fb676153f5af1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह टूर पैकेज पूरे 10 दिन और 9 रात का है. इसमें आपको जयपुर, उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर, जैसलमेर और पुष्कर की सैर का मौका मिल रहा है. यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है जिसमें आपको कोलकाता से जयपुर जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिल रही है.
4/6
![इस पैकेज में आपको दो दिन जयपुर, दो दिन उदयपुर, 1 रात माउस आबू, 1 रात जोधपुर, 1 रात जयसलमेर, 1 रात जैसलमेर के Dessert और एक रात पुष्कर में ठहरने का मौका मिल रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/e303dba600ab94fcf4393cbb97a2497f1a340.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज में आपको दो दिन जयपुर, दो दिन उदयपुर, 1 रात माउस आबू, 1 रात जोधपुर, 1 रात जयसलमेर, 1 रात जैसलमेर के Dessert और एक रात पुष्कर में ठहरने का मौका मिल रहा है.
5/6
![पैकेज में सैलानियों के लिए कुल मिलाकर 9 ब्रेकफास्ट और 9 डिनर की सुविधा मिल रही है. लंच की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/194ad765c3115b3a3484d96c29a6da44cdc59.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पैकेज में सैलानियों के लिए कुल मिलाकर 9 ब्रेकफास्ट और 9 डिनर की सुविधा मिल रही है. लंच की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी.
6/6
![सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ मिल रहा है. राजस्थान के इस टूर पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको प्रति व्यक्ति 74,000 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 53,550 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 51,050 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/e6e8f2e0f12c20bbd536e3b423ae911fddf37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ मिल रहा है. राजस्थान के इस टूर पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको प्रति व्यक्ति 74,000 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 53,550 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 51,050 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
Published at : 12 Jun 2024 05:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)