Rajasthan Budget 2023: जानें क्या है राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, अब 25 लाख रुपये का मिलेगा लाभ
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बतौर वित्त मंत्री मौजूदा कार्यकाल का पांचवा और अंतिम बजट पेश किया है. इस दौरान उन्होंने कई ऐलान किए. राजस्थान सरकार के इस बजट में चिरंजीवी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम की लिमिट भी बढ़ा दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगहलोत सरकार ने कहा कि अब चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपये का लाभ हर परिवार को सालाना दिया जाएगा. अभी इसकी लिमिट 10 लाख रुपये है.
राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजना चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ गरीब परिवारों को दिया जाता है. इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों का फ्री में इलाज किया जाता है.
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को मई 2021 में शुरू किया गया था. इसके तहत मेडिकल टेस्ट कवरेज और फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है.
इस योजना के तहत राजस्थान के स्थायी निवासी को ही लाभ दिया जाता है. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को इसका लाभ मिलता है. साथ ही सालाना 850 रुपये जमा करना होता है.
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जाता सकता है. इसके लिए chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. यहां पर जाकर आप जरूरी जानकारियों के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -