Photos: भारत के वॉरेन बफेट राकेश झुनझुनवाला का निधन, तस्वीरों में देखिए कैसा रहा उनकी ज़िंदगी का सफर
Rakesh Jhunjhunwala Death: भारत के बड़े कारोबारी और शेयर मार्केट के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की आज सुबह मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में 62 साल की उम्र में मृत्यु हो गई. उन्हें भारत का 'वॉरेन बफेट' कहा जाता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनकी मृत्यु पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. पिछले साल 5 अक्टूबर 2021 को राकेश झुनझुनवाला पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थी. इसके अलावा देश के कई दिग्गज कारोबारी गौतम आडानी, उदय कोटक ने झुनझुनवाला की मृत्यु पर ट्वीट करके शोक जताया है.(PC: Twitter)
साल 1960 में मुंबई में जन्में राकेश झुनझुनवाला ने साल 1985 में शेयर मार्केट में पहला कदम रखा. केवल 5 हजार रुपये के निवेश से शुरू करके उन्होंने 40,000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति खड़ी की. ऐसा माना जाता था कि झुनझुनवाला जिस शेयर पर हाथ रख देते हैं वह सोना बन जाता था. इस कारण उन्हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता था.
साल 2003 में उन्होंने टाटा कंपनी की टाटा के टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर्स मात्र 3 रुपये में खरीदे जिसकी आज के समय में कीमत 2,472 रुपये प्रति शेयर के आसपास है. इसके अलावा ल्यूपिन (Lupin), क्रिसिल (Crisil), टीवी18, डीबी रियल्टी, इंडियन होटल्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस,एस्कॉर्ट्स लिमिटेड आदि जैसे शेयरों में पैसे लगाकर अच्छी कमाई की.
फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक झुनझुनवाला को साल 2021 में देश के 50 सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में शामिल किया गया था. उनका स्थान 36वां था. वहीं दुनिया के 500 अमीर व्यक्ति में वह 438 वें नंबर पर थें. उनके पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ (Star Health), एग्रो टेक फूड्स (Agro Tech Foods), कैनरा बैंक (Canara Bank), इंडिया होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company) आदि जैसे कई शेयर्स शामिल थे. उनकी कुल नेट वर्थ 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की थी.
हाल ही में राकेश झुनझुनवाला ने एविएशन सेक्टर में भी कदम रखा था. 7 जुलाई को अकासा एयर को डीजीसीए से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिला था जिसके बाद 13 अगस्त को इसमें अपनी पहली उड़ान भरी थी. बीमारी के बावजूद भी राकेश झुनझुनवाला कंपनी के उद्घाटन में मौजूद थें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -