Ram Charan Wife: हजारों करोड़ की मालकिन हैं ऑस्कर विनर राम चरण की पत्नी, पूरे देश में फैला है ये कारोबार
हो सकता है आपने उपासना कामिनेनी का नाम नहीं सुना हो, लेकिन दक्षिण के सुपरस्टार राम चरण का नाम जरूर जानते होंगे. राम चरण हाल ही में RRR में नजर आए थे, जिसने गोल्डन ग्लोब से लेकर ऑस्कर तक में धूम मचाया. उपासना राम चरण की पत्नी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि उपासना का परिचय राम चरण के नाम का मोहताज नहीं है. कारोबार की दुनिया से अवगत लोग उपासना कामिनेनी कोनिडेला के नाम और काम को अच्छी तरह से जानते हैं.
उपासना भारत के सबसे बड़े कॉरपोरेट फैमिली में से एक की उत्तराधिकारी हैं और उन्हें विरासत में हजारों करोड़ों का कारोबार मिला है. कारोबार भी ऐसा, जो पूरे देश में पसरा हुआ है.
आपने अपोलो हॉस्पिटल्स का नाम जरूर सुना होगा और खूब संभव है कभी इलाज के सिलसिले में आप इसके किसी अस्पताल में गए भी हों.
अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी उपासना कामिनेनी के नाना हैं. उनकी मौजूदा नेटवर्थ करीब 21 हजार करोड़ रुपये है और उनकी गिनती भारत के 100 सबसे अमीर लोगों में की जाती है.
अपोलो हॉस्पिटल्स की बाजार वैल्यू फिलहाल करीब 70 हजार करोड़ रुपये है और इस विशाल कारोबारी साम्राज्य को संभालने में उपासना की भी बड़ी भूमिका है. वह अपोलो हॉस्पिटल्स की एक्सीक्यूटिव वाइस-चेयरपर्सन हैं.
उपासना कामिनेनी ने इंटरनेशनल बिजनेस मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट से ग्रेजुएट हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद से वह फैमिली बिजनेस से जुड़ी हुई हैं. अपोलो हॉस्पिटल्स में वरिष्ठ पद संभालने के अलावा वह ‘बी पॉजिटिव’ पत्रिका की एडिटर-इन-चीफ का भी कामकाज देख रही हैं.
उपासना ने अपने करियर की शुरुआत हैदराबाद स्थित अपोलो हॉस्पिटल्स से की थी और उनकी पहली नौकरी जनरल मैनेजर की थी. हालांकि वह पढ़ाई करने के बाद फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं.
उनका कारोबार अस्पताल और पत्रिका तक ही सीमित नहीं है. उपासना फैमिली हेल्थ प्लान इंश्योरेंस कंपनी टीपीए की भी मैनेजिंग डाइरेक्टर हैं. उनके पिता अनिल कामिनेनी केईआई ग्रुप के संस्थापक हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, उपासना कामिनेनी की मौजूदा नेटवर्थ करीब 1,130 करोड़ रुपये है. वहीं उनके पति राम चरण की कुल दौलत 1,370 करोड़ रुपये है. इस तरह युगल के पास करीब 2,500 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -