Ratan Tata Lifestyle: आलीशान हवेली, प्राइवेट जेट और लग्जरी कार्स समेत इन महंगी चीजों के मालिक हैं रतन टाटा, जानिए नेटवर्थ
रतन टाटा एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी जाने जाते हैं. रतन टाटा अपनी विनम्रता और सादगी के लिए भी जाने जाते हैं. देश के बड़े दानवीरों में भी रतन टाटा का नाम शुमार है. रतन टाटा कई महंगी वस्तुओं का शौक रखते हैं, जिनकी कीमत करोड़ में है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरतन टाटा के पास पांच सुपर महंगी चीजें हैं, जिसमें प्राइवेट जेट से लेकर फरारी और लैंड रोवर कार जैसी चीजें हैं. आइए जानते हैं रतन टाटा कौन कौन सी महंगी चीजों के मालिक हैं.
फरारी कैलिफोर्निया: रतन टाटा के पास लाल रंग की फरारी कैलिफोर्निया है. इसमें हार्डटॉप कनवर्टिबल में 4.3 लीटर V8 इंजन है जो 504Nm और 552 bhp का पीक टॉर्क पैदा करता है. अब इस मॉडल को देश में बंद कर दिया गया है.
रतन टाटा के पास Maserati Quattroporte कार भी है. इसमें एक ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन है, जो 424 bhp का पावर और 580 Nm का टार्क पैदा करता है.
लैंड रोवर फ्रीलैंडर: एचडी की रिपोर्ट के अुनसार, टाटा ने लैंड रोवर फ्रीलैंडर को खरीदा था. यह कार चार सिलेंडर वाले डीजल इंजन के साथ आती है, जो 187 bhp तक का पावर जेनरेट करता है.
प्राइवेट जेट के मालिक: ईटी के अनुसार, रतन टाटा के पास डसॉल्ट फाल्कान 2000 है. रतन टाटा अपना खुद का विमान उड़ाने के लिए रजिस्टर्ड हैं. डसॉल्ट फाल्कन प्राइवेट जेट को फ्रांसीसी इंजीनियरों के एक ग्रुप ने डिजाइन किया है.
मुंबई का बंगला: रतन टाटा के पास समुंद्र के किनारे वाला एक आलीशान घर है, जिसका नाम कोलाबा हाउस है और अरब सागर का शानदार नजारा दिखता है. 15,000 वर्ग फुट में फैले इस हवेली में सात मंजिलें हैं. इसमें एक विशाल कार पार्किंग, एक मीडिया रूम, एक सन डेक, एक लाउंज और स्विमिंग पूल है. यह मुंबई के महंगे घरों में से एक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -