ATM Alert: RBI कस्टमर्स को किया अलर्ट! एटीएम यूज करते वक्त कुछ खास बातों का रखें ख्याल, वरना खाली हो सकता है खाता
ATM Safety Tips: बदलते वक्त के साथ ही एटीएम यूजर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आजकल लोग बैंक में जाकर कैश विड्रॉल करने के बजाए एटीएम कार्ड से कैश विड्रॉल करने पसंद करते हैं. एटीएम के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही इससे जुड़ी फ्रॉड की घटनाएं में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआजकल जालसाज एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके लोगो की मेहनत की कमाई के पैसे चुटियों में उड़ा देते हैं. ऐसे में ग्राहकों को इस तरह के एटीएम फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए आरबीआई ने कुछ सेफ्टी टिप्स सुझाएं हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.
एटीएस के पिन की जान किसी के साथ कभी शेयर न करें. इसके साथ ही आप इसे कही लिखकर भी सेव करके न रखें.
इसके साथ ही एटीएम मशीन में पिन डालते वक्त पिन कीपैड को अपने हाथों से ढक लें. पैसा निकालने के लिए किसी अनजान व्यक्ति से मदद न लें.
इसके अलावा आप कैश विड्रॉल के बाद कैंसिल बटन जरूर दबा दें. इसके साथ ही अपना एटीएम कार्ड और कैश सिर लेना जरूर याद रखें.
अगर आपके एटीएम मशीन में कार्ड फंस जाए तो तुरंत अपने बैंक को कॉल करके इसका जानकारी दें. अगर कैश नहीं निकल रहा है तब भी आप बैंक को उसकी जानकारी दे सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -