RBI in G20 Summit: जी 20 समिट के लिए तैयार है RBI का पवेलियन, भारत मंडपम में e-RUPI पर रहेगा खास फोकस!
RBI Digital Innovation Pavilion: राजधानी दिल्ली जी 20 समिट होस्ट करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. इससे जुड़ी सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. इस समिट में दिल्ली के प्रगति मैदान में 'भारत मंडपम' को तैयार किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'भारत मंडपम' में भारतीय रिजर्व बैंक का भी एक शानदार पवेलियन तैयार किया गया है. आरबीआई अपने पैवेलियन में फाइनेंशियल सेक्टर में भारत नए वित्तीय प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करने वाला है.
इसमें खास फोकस e-RUPI पर रहेगा. e-RUPI रिजर्व बैंक की आधिकारिक डिजिटल करेंसी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि क्रिप्टोकरेंसी को चुनौती देने के लिए आरबीआई ने e-RUPI लॉन्च करने का फैसला किया है.
इसके अलावा आरबीआई का फोकस ग्रामीण क्रेडिट को बढ़ाने पर भी है. इसके लिए पब्लिक टेक प्लेटफॉर्म (PTP) का भी प्रदर्शन किया जाएगा.
इसके अलावा सभी मेहमानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) और डेयरी लोन के आसान लोन अप्रूवल के तरीके को भी दिया जाएगा.
इसके अलावा सभी विदेशी मेहमानों को भारत में बिना खाते के भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई के जरिए पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी. इससे आरबीआई UPI तकनीक को विश्व के 20 देशों के प्रतिनिधि को प्रदर्शित करने में सफल रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -