ट्रेन की टिकट कैंसिल हुई तो ऐसे हासिल कर सकते हैं पैसा वापस, लें रिफंड की जानकारी यहां
अगर किसी कारण आपको अपने ट्रेन टिकट कैंसिल कराना पड़ता है तो जानें कैसे इसका पैसा वापस मिल सकता है. यहां पर ऑनलाइन और काउंटर टिकट दोनों के कैंसिल होने के बाद आपका पैसा वापस मिलने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑनलाइन टिकट को कैसिंल करने के लिए आप https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf क्लिक करें. इसके बाद अपना PNR नंबर, ट्रेन नंबर और Captcha फिल करें. इसके बाद इसे Submit कर दें. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा इसे डालें. इसके बाद आपको अपने पूरे PNR की जानकारी दिखने लगेगी.
अगर आपकी ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है और आप ट्रैवल नहीं करना चाहते हैं तो टीडीआर फाइल करना पड़ेगा. इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करना पड़ेगा. इसके बाद माय अकाउंट और माय ट्रांजैक्शन का ऑप्शन चुनें. इसके बाद File TDR पर क्लिक करें.
इसके बाद उसे वेरीफाई करके कैंसिल टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको रिफंड पेज दिखेगा. इसके बाद इसे Confirm करें. इसके बाद कुछ ही समय में टिकट कैंसिल होने बाद आपके डाले गए अकाउंट नंबर में पैसे वापस आ जाएंगे.
अगर ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो आपको ऐसी स्थिति में अपना ई-टिकट कैंसिल कराने की कोई जरूरत नहीं है. ट्रेन कैंसिल होने पर टिकट खुद ब खुद कैंसिल हो जाता है. इसके अलावा आपका पैसा ऑटोमेटिक रिफंड हो जाता है. इसमें आपको टिकट डिपॉजिट रिसीप्ट यानी टीडीआर (Ticket Deposit Receipt) फाइल करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -