एक्सप्लोरर
रिलायंस रिटेल के ब्यूटी ब्रांड टीरा के कैंपेन में पहुंचे सितारे; करीना और कियारा के साथ सुहाना ने बिखेरा जलवा
Tira Beauty Campaign: रिलायंस रिटेल के ब्यूटी ब्रांड टीरा के कैंपेन लॉन्च इवेंट में करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी, सुहाना खान, अर्जुन कपूर, मसाबा गुप्ता जैसी हस्तियां शामिल हुईं.
![Tira Beauty Campaign: रिलायंस रिटेल के ब्यूटी ब्रांड टीरा के कैंपेन लॉन्च इवेंट में करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी, सुहाना खान, अर्जुन कपूर, मसाबा गुप्ता जैसी हस्तियां शामिल हुईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/788c08f7c9b7f0fd43d4f7367ecbd6bf1693553537658121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीरा ब्यूटी ब्रांड का कैंपेन लॉन्च इवेंट
1/8
![रिलायंस रिटेल ने ओम्नी-चैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म टीरा के अंतर्गत अपने पहले हाई डेसीबल 360 डिग्री कैंपेन For Every You को लॉन्च किया है. इसके लॉन्च इवेंट में मुंबई में सुपरस्टार करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने मुंबई में शिरकत करके अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरा.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रिलायंस रिटेल ने ओम्नी-चैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म टीरा के अंतर्गत अपने पहले हाई डेसीबल 360 डिग्री कैंपेन For Every You को लॉन्च किया है. इसके लॉन्च इवेंट में मुंबई में सुपरस्टार करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने मुंबई में शिरकत करके अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरा.
2/8
![टीरा के For Every You कैंपेन के जरिए इस बात की कोशिश की जा रही है कि किसी के लिए भी ब्यूटी के रोल को समझा जा सके. अहम मूमेंट्स के दौरान लोग सौंदर्य का इस्तेमाल किस तरह से खुद को एक्सप्रेस करने के लिए करते हैं- इसको देखा जा सके और समझकर इसके लिए प्रोडक्ट्स को पाया जा सके, ऐसा फोकस रहा.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
टीरा के For Every You कैंपेन के जरिए इस बात की कोशिश की जा रही है कि किसी के लिए भी ब्यूटी के रोल को समझा जा सके. अहम मूमेंट्स के दौरान लोग सौंदर्य का इस्तेमाल किस तरह से खुद को एक्सप्रेस करने के लिए करते हैं- इसको देखा जा सके और समझकर इसके लिए प्रोडक्ट्स को पाया जा सके, ऐसा फोकस रहा.
3/8
![करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और सुहाना खान ने ब्यूटी और सौंदर्य के अलग-अलग पहलुओं को दिखाने के लिए एक 30-30 सेकेंड की फिल्म के जरिए दिखाया कि अलग-अलग माइंडसेट, डेली रूटीन और थोड़े से मेकअप के जरिए ही वो कैसे सौंदर्यबोध को परिभाषित करती हैं. इस इवेंट में करीना कपूर खान ब्लैक स्टेपलेस गाउन में गजब की खूबसूरत लग रहीं थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और सुहाना खान ने ब्यूटी और सौंदर्य के अलग-अलग पहलुओं को दिखाने के लिए एक 30-30 सेकेंड की फिल्म के जरिए दिखाया कि अलग-अलग माइंडसेट, डेली रूटीन और थोड़े से मेकअप के जरिए ही वो कैसे सौंदर्यबोध को परिभाषित करती हैं. इस इवेंट में करीना कपूर खान ब्लैक स्टेपलेस गाउन में गजब की खूबसूरत लग रहीं थीं.
4/8
![टीरा के बारे में जानें तो इसकी शुरुआत अप्रैल 2023 में ही हो गई थी और इसकी शुरुआत भारत के सबसे बड़े और सबसे तेजी से ग्रोथ हासिल करते रिटेलर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के तहत की गई थी. अब ये तकनीक आधारित और कस्टमाइज्ड एक्सपीरिएंस देने वाला ओम्नी चैनल प्लेटफॉर्म बन चुका है. टीरा ग्राहकों को खुद से बनाए हुए स्टैंडर्ड्स के तहत ग्लोबल और देश के सभी तरह के ब्रांड्स के लिए एक ही डेस्टिनेशन मुहैया कराता है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
टीरा के बारे में जानें तो इसकी शुरुआत अप्रैल 2023 में ही हो गई थी और इसकी शुरुआत भारत के सबसे बड़े और सबसे तेजी से ग्रोथ हासिल करते रिटेलर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के तहत की गई थी. अब ये तकनीक आधारित और कस्टमाइज्ड एक्सपीरिएंस देने वाला ओम्नी चैनल प्लेटफॉर्म बन चुका है. टीरा ग्राहकों को खुद से बनाए हुए स्टैंडर्ड्स के तहत ग्लोबल और देश के सभी तरह के ब्रांड्स के लिए एक ही डेस्टिनेशन मुहैया कराता है.
5/8
![कैंपेन के बारे में बात करते हुए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि जबसे अप्रैल 2023 में हमने टीरा ब्रांड को लॉन्च किया है, इसको लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. टीरा ब्यूटी का लक्ष्य है कि हम स्किनकेयर और ब्यूटी सेक्शन में पारंपरिक बाधाओं को तोड़ें और अलग-अलग सेगमेंट में कस्टमर्स को एक जैसा एक्सपीरिएंस बिना किसी भेदभाव के दे सकें.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कैंपेन के बारे में बात करते हुए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि जबसे अप्रैल 2023 में हमने टीरा ब्रांड को लॉन्च किया है, इसको लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. टीरा ब्यूटी का लक्ष्य है कि हम स्किनकेयर और ब्यूटी सेक्शन में पारंपरिक बाधाओं को तोड़ें और अलग-अलग सेगमेंट में कस्टमर्स को एक जैसा एक्सपीरिएंस बिना किसी भेदभाव के दे सकें.
6/8
![करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी फिल्म गुड न्यूज में साथ काम कर चुकी हैं और टीरा के कैंपेंन लॉन्च के दौरान दोनों का एक तरह से रीयूनियन हुआ. कई और सितारे भी इस लॉन्च इवेंट में शामिल रहे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी फिल्म गुड न्यूज में साथ काम कर चुकी हैं और टीरा के कैंपेंन लॉन्च के दौरान दोनों का एक तरह से रीयूनियन हुआ. कई और सितारे भी इस लॉन्च इवेंट में शामिल रहे.
7/8
![ईशा अंबानी ने ये भी कहा कि हम करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और सुहाना खान का टीरा फैमिली और इसके बेहद पहले कैंपेन For Every You में स्वागत करते हैं. ये कैंपेन केवल ब्यूटी के बारे में नहीं हैं बल्कि हर एक के लिए उसकी खुद की सौंदर्य की पसंद को उभारने के बारे में है. सुहाना 'द आर्चीज' फिल्म से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं और उनकी इस इवेंट में मौजूदगी उनके कॉन्फिडेंस को बखूबी दिखा रही थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
ईशा अंबानी ने ये भी कहा कि हम करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और सुहाना खान का टीरा फैमिली और इसके बेहद पहले कैंपेन For Every You में स्वागत करते हैं. ये कैंपेन केवल ब्यूटी के बारे में नहीं हैं बल्कि हर एक के लिए उसकी खुद की सौंदर्य की पसंद को उभारने के बारे में है. सुहाना 'द आर्चीज' फिल्म से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं और उनकी इस इवेंट में मौजूदगी उनके कॉन्फिडेंस को बखूबी दिखा रही थी.
8/8
![रिलायंस रिटेल लिमिटेड के बारे में बात करें तो ये रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सब्सिडियरी है और कंपनी के रिटेल कारोबार का फैलाव पूरे देश में है. रिलायंस रिटेल के पास 18,500 स्टोर्स हैं और इनकी पार्टनरशिप करीब 30 लाख मर्चेंट्स के साथ है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रिलायंस रिटेल लिमिटेड के बारे में बात करें तो ये रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सब्सिडियरी है और कंपनी के रिटेल कारोबार का फैलाव पूरे देश में है. रिलायंस रिटेल के पास 18,500 स्टोर्स हैं और इनकी पार्टनरशिप करीब 30 लाख मर्चेंट्स के साथ है.
Published at : 01 Sep 2023 01:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)