Reliance Retail Funding: इस महीने 2.5 बिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में अंबानी की ये कंपनी
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार अपने कारोबार को डायवर्स बना रही है. एक समय पेट्रोकेमिकल बिजनेस पर फोकस्ड कारोबारी समूह आज कई सेक्टर्स में पैर पसार चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी ने फाइनेंस वर्टिकल को लेकर अपनी योजना साफ की है. टेलीकॉम में रिलायंस जियो ने पहले ही नई कहानी लिख दी है.
रिटेल एक अन्य ऐसा सेक्टर है, जिसे लेकर रिलायंस की भविष्य की तैयारियों का बड़ा हिस्सा समर्पित है. रिलायंस इंडस्ट्रीज रिटेल वर्टिकल में रिलायंस रिटेल वेंचर्स के नाम से मौजूद है.
रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने पिछले कुछ समय में रिटेल सेक्टर में अग्रणी स्थिति हासिल करने के लिए कई आक्रामक फैसले लिए हैं. अब कंपनी ने नई तैयारी की है.
मुकेश अंबानी की रिटेल कंपनी इस महीने के अंत तक करीब 2.5 बिलियन डॉलर जुटाना चाह रही है. इस योजना के तहक कंपनी ने पहले ही काम शुरू कर दिया है.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट बताती है रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने इसके लिए बातचीत शुरू कर दी है. कंपनी बाजार में लिस्टिंग से पहले फंडिंग राउंड को पूरा करना चाहती है.
कंपनी की कुल योजना वैसे तो 3.5 बिलियन डॉलर जुटाने की है, लेकिन उसमें से एक बिलियन डॉलर रिलायंस रिटेल वेंचर्स को कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी से मिलने वाले हैं.
कंपनी ने पिछले महीने ही कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी से डील फाइनल होने की जानकारी दी थी. उस डील में रिलायंस रिटेल वेंचर्स की वैल्यू 100 बिलियन डॉलर आंकी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -