Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Retirement Planing: बुढ़ापे में आपके पास भी होगा खूब सारा पैसा, बस ये पांच गलतियां कभी न करें
रिटायरमेंट की प्लानिंग तो हर कोई करता है, लेकिन अधिकतर लोग इस दौरान कुछ बड़ी गलतियां कर देते हैं. बुढ़ापे में अगर आप भी ढेर सारा पैसा जमा करके रखना चाहते हैं तो यहां उन पांच गलतियों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसे आपको नहीं करना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्सर देखा जाता है कि लोग ईपीएफ पर ज्यादा निर्भर हो जाते हैं, जिस कारण वे रिटायरमेंट के लिए कोई अलग से प्लानिंग नहीं करते हैं. ईपीएफ का ब्याज सरकार द्वारा तय किया जाता है. आप ईपीएफ के साथ ही मार्केट में कुछ अच्छे विकल्प जैसे एनपीएस और म्यूचुअल फंड को चुन सकते हैं.
नौकरी लगने के बाद अक्सर लोग देर से सेविंग शुरू करते हैं. हालांकि सेविंग और निवेश को जितनी जल्दी से शुरू कर दी जाए, उतना ही अच्छा होता है. तभी आप रिटायरमेंट के समय एक बड़ा फंड जमा कर सकते हैं.
रिटायमेंट की उम्र को 60 साल मानकर नहीं चलना चाहिए. ऐसा हो सकता है कि आप ज्यादा काम के बोझ से पहले ही रिटायरमेंट लेने का प्लान बना रहे हों, तो ऐसे में आपको एक समय तय करना बेहद आवश्यक है.
अगर आप नौकरी बदल रहे हैं तो बेहद आवश्यक है कि ईपीएफ के पैसों को ट्रांसफर कर लें. अगर पैसा ट्रांसफर नहीं करते हैं तो आपको ब्याज का नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में नौकरी बदलने पर आपको पैसों को ट्रांसफर कर लेना चाहिए.
महंगाई को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अगर आप महंगाई को इग्नोर करते हैं तो आपकी सेविंग कम हो सकती है या महंगाई के कारण खर्च हो सकती है. इस कारण महंगाई के हिसाब से निवेश करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -