Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद पैसों की नहीं होगी कमी, इन 5 स्कीम्स में करें निवेश
Retirement Planning: समय से रिटायरमेंट प्लानिंग करना बहुत जरूरी है. सही समय पर प्लानिंग न करने पर बुढ़ापे में आपको पैसों की तंगी हो सकती है. बुढ़ापे में इनकम का सोर्स कम हो जाता है. लेकिन, खर्च वैसे ही रहते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें निवेश करके आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित बना सकते हैं. इन स्कीम में आप रिटायरमेंट के बाद या 60 वर्ष की आयु के बाद मोटा फंड पाने के लिए निवेश कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअटल पेंशन योजना सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक पेंशन स्कीम है, जिसमें निवेश करके आप 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम में 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग निवेश कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम एक ऐसी ही छोटी बचत योजना है, जिसमें आप रिटायरमेंट का फंड एकमुश्त जमा करके हर महीने एक तय रकम प्राप्त कर सकते हैं.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) एक ऐसी ही बचत योजना है, जिसे पोस्ट ऑफिस ने खासतौर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों में ध्यान रखते हुए ही बनाया है. इस स्कीम के तहत नागरिकों को जमा राशि पर 8.20 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.
म्यूचुअल फंड स्कीम निवेश का एक अच्छा विकल्प है. इस स्कीम में आप निवेश करके आप रिटायरमेंट के लिए मोटा फंड जुटा सकते हैं. म्यूचुअल फंड में आप सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश कर सकते हैं.
एफडी स्कीम या फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit) रिटायरमेंट फंड में निवेश करने का एक बेहतरीन विकल्प है. आमतौर पर बैंक सीनियर सिटीजन ग्राहकों को सामान्य ग्राहकों की तुलना में एफडी स्कीम पर 0.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -