Retirement Plans: रिटायरमेंट की मत लें टेंशन, ये पांच निवेश प्लान आपको देंगे ज्यादा इनकम
अटल पेंशन योजना एक ऐसी स्कीम है, जो आपको हर महीने 1000 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक देगा. इसमें 18 से 40 साल के लोग निवेश कर सकते हैं. पेंशन का लाभ 60 की उम्र के बाद मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत अकाउंट डाकघर में खोला जा सकता है. इसमें 30 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. न्यूनतम सीमा 1 हजार रुपये है. मंथली इनकम आपको 60 के बाद होगी. ये 80सी के तहत टैक्स छूट में आता है.
डाकघर की मंथली इनकम स्कीम के तहत भी निवेश किया जा सकता है. इसके तहत आप 1 हजार रुपये से निवेश कर सकते हैं और 9 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. इसमें सालाना ब्याज 7.4 फीसदी है और पांच साल की मैच्योरिटी है.
राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत भी 1000 रुपये से लेकर जितना चाहें उतना तक निवेश कर सकते हैं. इसके तहत टियर 1 और टियर 2 अकाउंट खोले जाते हैं.
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान के तहत बीमा का भी लाभ दिया जाता है. प्रीमियम के तहत आप बीमा और निवेश की किस्त दी जाती है. इक्विटी फंड के आधार पर निवेशकों को रिटर्न मिलता है.
अगर आप इन योजनाओं में निवेश करते हैं तो हर महीने रेगुलर इनकम का लाभ उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -