गरीब होते तो कैसे दिखते एलन मस्क और मुकेश अंबानी? एआई ने बनाई धनकुबेरों की तस्वीरें
एलन मस्क का नाम भला कौन नहीं जानता है... चंद महीने पहले तक वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे. फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट के हिसाब से अभी एलन मस्क की नेटवर्थ 187.6 बिलियन डॉलर है. वह अभी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएलन मस्क के ठीक बाद नंबर आता है अमेजन के जेफ बेजोस का. लग्जरी जीवन जीने वाले बेजोस के पास अभी 125.2 बिलियन डॉलर की दौलत है और वह इस नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी बनाकर दुनिया भर के लोगों के जीवन पर असर डालने वाले बिल गेट्स लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे हैं. अभी भी वह 109.8 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अभी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति हैं. फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट में वह अभी 84 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 13वें स्थान पर काबिज हैं.
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति पिछले एक-डेढ़ साल के दौरान काफी कम हुई है. हालांकि अभी भी वह चोटी के धनकुबेरों में से एक हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में जुकरबर्ग अभी 15वें स्थान पर हैं और उनकी नेटवर्थ 76.7 बिलियन डॉलर है.
गोकुल पिल्लई ने जिनकी तस्वीरें तैयार की है, उनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी नाम शामिल है. ट्रंप अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति होने के साथ-साथ एक बहुत बड़े कारोबारी भी हैं और उनकी नेटवर्थ भी भारी-भरकम है. अभी उनके पास 250 करोड़ डॉलर से ज्यादा की दौलत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -