ATM Fraud: आप भी ना हो जाएं फ्रॉड के शिकार, इन टिप्स को अपनाकर करें सेफ Transaction
Safe ATM Transaction Tips: आजकल हर किसी के पास समय की कमी हो गई है. ऐसे में लोग बैंक जाकर कैश निकालने के बजाए लोग डेबिट कार्ड (Debit Card) और एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल करते हैं. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन, आजकल एटीएम फ्रॉड (ATM Fraud) की शिकायते बहुत आम बात हो गई है. ऐसे में थोड़ा लपावाही आपको कंगाल बना सकती है और आपके एटीएम को खाली कर सकती है. (PC: Freepik)
ऐसे में एटीएम फ्रॉड से बचने के लिए आप कुछ आसान टिप्स को अपनाकर अपने पैसे को सेफ रख सकते हैं. इससे बचने के लिए आप कुछ हेल्दी प्राक्टिस को अपनाने की जरूरत है. (PC: Freepik)
एटीएम में आजकल जालसाज लोग मदद करने के नाम पर आपके पिन और जरूरी जानकारी ले लेते हैं और बाद में अकाउंट खाली कर देते हैं. ऐसे में किसी भी अनजान व्यक्ति से मदद लेने से बचे. (PC: Freepik)
इसके साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति को एटीएम में पासे निकालते वक्त अंदर ना आने दें. अपना पिन हमेशा लोगों की नजरों से छुपाकर ही डालें. (PC: Freepik)
इसके साथ ही किसी भी सुनसान जगह के एटीएम के इस्तेमाल से बचें. इस तरह के एटीएम में जालसाज स्कीमर नाम की डिवास को लगाकर सारा डेटा स्टोर (Data Store) जाता है. इसके बाद ठग बाद में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. कोशिश करें कि भीड़भाड़ वाली जगह के एटीएम का इस्तेमाल करें. (PC: Freepik)
किसी भी अनजान कॉलर या किसी भी व्यक्ति को अपने कार्ड का OTP, CVV नंबर या कोई भी अन्य जानकारी ना शेयर करें. (PC: Freepik)
इसके साथ ही आपको हमेशा अपने एटीएम कार्ड का पिन बदलते रहना चाहिए. इससे आपका अकाउंट हमेशा सक्योर बना रहता है. इसके साथ ही आप कार्ड को हमेशा अपग्रेड कराते रहें. बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स (Security Feature) वाले कार्ड से ठगी कर पाना मुश्किल होता है. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -