Sanjay Dutt Net Worth: 40 करोड़ का आलीशान घर, बेहतरीन कार कलेक्शन... कमाई में भी टॉपर हैं बॉलीवुड के मुन्ना भाई
63 साल के अभिनेता के माता-पिता सुनीत दत्त और नरगिस हैं. उन्होंने 1981 में रॉकी से इंडस्ट्री में डेब्यू किया, जिसके बाद उन्हें करियर में गिरावट का सामना करना पड़ा. 1986 में फिर से शुरुआत करके संजय दत्त ने कई सफलता हासिल की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइनके नाम पर 100 से ज्यादा फिल्में थीं. मुन्ना भाई एमबीबीएस से उनको एक अलग पहचान मिली थी. संजय दत्त के पास आलीशान घर है. पाली हिल्स में 40 करोड़ रुपये का आलीशान घर है. इस घर को सुनहरे, हाथीदांत और गहरे भूरे रंग के फर्नीचर और टुकड़ों से सजाया गया है.
संजय दत्त अपने घर में दो बच्चों और पत्नी मान्यता दत्त के साथ रहते हैं. संजय दत्त ने इंडस्ट्री में चार दशक से अधिक समय बिताया है और उनकी कुल संपत्ति 295 करोड़ रुपये है. ये काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं.
हाल ही में संजय दत्त ने एल्कोबेव ब्रांड लॉन्च किया है. उन्होंने कार्टेल एंड ब्रदर्स नामक एक स्टार्टअप में निवेश किया है और अब वह स्कॉच व्हिस्की द ग्लेनवॉक के मालिक हैं. व्हिस्की के शौकीन होने के नाते संजय दत्त ने इस ब्रांड में निवेश किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद ही जिक्र किया है.
एक्टर के पास काफी कीमती कारों का कलेक्शन है. बॉलीवुड के संजू बाबा के पास फेरारी 599 जीटीबी, रोल्स रॉयल घोस्ट, बेंटले, लैंड क्रूजर, मर्सिडीज, पोर्श, डुकाटी समेत कई कार्स का कलेक्शन है.
अभिनेता को अक्टूबर 2020 में कैंसर का पता चला था. कैंसर से ठीक होने के बाद वे कई मूवी में काम कर चुके हैं. वह फिलहाल अपनी फिल्म लियो पर काम कर रहे हैं, जो इस साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -