Saving Bank Account: यह बैंक ग्राहकों को सेविंग बैंक खाते पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, देखें पूरी लिस्ट
Saving Bank Account: रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना महामारी के बाद से मार्केट में उठापट का दौर जारी है. LIC के आईपीओ से लोगों को बहुत सी उम्मीदें थी लेकिन, आईपीओ की लिस्टिंग होने के बाद से ही लगातार निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में अब लोग मार्केट जोखिमों से संबंधित निवेश के बजाय अब बैंक में सेविंग और एफडी में पैसे जमा करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमई और जून के महीने में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में दो बार बढ़ोतरी का फैसला किया है. कुल मिलाकर आरबीआई ने 0.90 प्रतिशत की रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इसके बाद से ही कई बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट और एफडी में बढ़ोतरी का फैसला किया है. तो चलिए हम आपको कुछ बैंकों के बारे में बताते हैं जो आपको सबसे ज्यादा सेविंग खाते पर ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.
आरबीएल बैंक (RBL Bank) सेविंग खाते पर करीब 6 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इस बैंक में आपको कम से कम 5,000 का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC Bank) भी अपने ग्राहकों को सेविंग बैंक अकाउंट पर 6 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इस खाते में आपको कम से कम 10,000 रुपये मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा.
डीसीबी बैंक (DCB Bank) अपने ग्राहकों को 6.75 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. डीसीबी बैंक खाते में आपको मिनिमम बैलेंस 5,000 रुपये का मेंटेन करना होगा.
वहीं यस बैंक (Yes Bank) अपने ग्राहकों को 5 प्रतिशत का ब्याज दर सेविंग बैंक अकाउंट पर देता है. इस खाते पर आपको 25,000 रुपये का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -