PIB Fact Check: क्या SBI बिना गारंटी महिलाओं को दे रही 25 लाख का लोन! जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई
इस बार कुछ यू-ट्यूब चैनल पर सरकार की तरफ से चलाई जा रही कई योजनाओं के बारे में गलत दावे पेश किये जा रहे है. सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस तरह के वायरल मैसेज या वीडियो से जुड़ी सच्चाई शेयर की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक वायरल मैसेज में कहा गया है, ‘देश की सभी महिलाओं को सरकार की नारी शक्ति योजना-Nari Shakti Yojana के तहत एसबीआई (SBI) बिना गारंटी और बिना ब्याज के 25 लाख रुपये का लोन दे रहा है.
वहीं दूसरे वायरल वीडियो में किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री कन्या सम्मान योजना- Pradhan Mantri Kanya Samman Yojana में हर महीने बेटियों को 2500 रुपये दिए जा रहे हैं. यह पैसा सीधा बेटी के बैंक अकाउंट में पहुंच रहा है.
कई यू-ट्यूब चैनल-Youtube Channel की तरफ से दावा किया जा रहा है कि ‘महिला स्वरोजगार योजना-Women Self Employment Scheme के तहत सभी महिलाओं के अकाउंट में सरकार एक लाख रुपये की राशि ट्रांसफर कर रही है.
भारत सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी (PIB) ने इस तरह के वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है. पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि कुछ यू-ट्यूब चैनल्स पर विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी जा रही है, जो कि वास्तव में नहीं हैं. धोखेबाजों की तरफ से गलत भावना के साथ तैयार की गई ऐसी सामग्री के झांसे में न आएं.
पीआईबी (PIB) ने कहा कि आप कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी इन वीडियो में बताई गई वेबसाइट पर शेयर न करें. साइबर अपराधी आपकी व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग कर सकते हैं. आप भी सरकार से जुड़ी कोई भ्रामक खबर जानने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक की मदद ले सकते हैं. कोई भी व्यक्ति पीआईबी फैक्ट चेक (PIB fact Check) को भ्रामक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com को मेल कर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -