SBI Alert: एसबीआई ने ग्राहकों को किया आगाह! यूपीआई पेमेंट करते वक्त रखें इन जरूरी बातों का ख्याल
SBI Alerts about UPI Fraud: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को यूपीआई फ्रॉड (UPI Fraud) से सतर्क रहने की सलाह दी है. पिछले कुछ समय में यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके साथ ही इससे जुड़े फ्रॉड के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी अक्सर यूपीआई पेमेंट करते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, वरना बाद में आप यूपीआई फ्रॉड के शिकार दे सकते हैं. तो चलिए हम आपको कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं जिसे यूपीआई पेमेंट करते वक्त ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
किसी भी तरह का पैसे यूपीआई के जरिए प्राप्त करने के लिए आपको पिन की आवश्यकता नहीं पड़ती है. केवल पैसे ट्रांसफर करते वक्त ही आपको UPI PIN डालना होता है.
किसी भी व्यक्ति को यूपीआई के जरिए पेमेंट करने से पहले आप उसकी यूपीआई आईडी को क्रॉस चेक जरूर कर लें.
किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी यूपीआई पिन और ओटीपी शेयर न करें. किसी भी QR कोड को स्कैन करते वक्त ध्यान रखें और आईडी को क्रॉस चेक जरूर कर लें.
इसके साथ ही यूपीआई के जरिए पेमेंट में किसी तरह की परेशानी होने पर आप पेमेंट ऐप की ऑफिशियल ऐप के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -