एक्सप्लोरर
SBI ने अपने ग्राहकों को भेजा अलर्ट मैसेज, इन नबंरों से कॉल आए तो हो जाएं सावधान
SBI SMS Alert Number: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक अलर्ट मैसेज जारी किया है.
![SBI SMS Alert Number: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक अलर्ट मैसेज जारी किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/a93f55a16decea1602bfd0e91f50a27b1664773020600504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय स्टेट बैंक
1/6
![अगर आप State Bank Of India (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी सूचना है. SBI ने अपने ग्राहकों को 2 मोबाइल नंबर से सतर्क रहने को कहा है. बैंक का कहना है कि इन नंबरों का इस्तेमाल फिशिंग के लिए किया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/74910575be8378561c5cfb42c10d7c6435d1b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप State Bank Of India (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी सूचना है. SBI ने अपने ग्राहकों को 2 मोबाइल नंबर से सतर्क रहने को कहा है. बैंक का कहना है कि इन नंबरों का इस्तेमाल फिशिंग के लिए किया जा रहा है.
2/6
![SBI बैंक ने इन नंबरों से भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से सख्त मना किया है. असम CID ने सबसे पहले इन नंबरों के बारे में चेतावनी दी थी. CID ने एक ट्वीट में लिखा, “SBI ग्राहकों को 2 नंबर से कॉल आ रहे हैं कि वे KYC अपडेट करने के लिए फिशिंग लिंक पर क्लिक करें. सभी SBI ग्राहकों से अनुरोध है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/cc5ba813982cc8698058ea196fd2ad816ce06.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
SBI बैंक ने इन नंबरों से भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से सख्त मना किया है. असम CID ने सबसे पहले इन नंबरों के बारे में चेतावनी दी थी. CID ने एक ट्वीट में लिखा, “SBI ग्राहकों को 2 नंबर से कॉल आ रहे हैं कि वे KYC अपडेट करने के लिए फिशिंग लिंक पर क्लिक करें. सभी SBI ग्राहकों से अनुरोध है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.
3/6
![बैंक ने भी इस ट्विट की पुष्टि की और अपने ग्राहकों से फोन न उठाने और KYC अप डेट लिंक पर क्लिक न करने के लिए कहा है. बैंक न केवल कॉल पर बल्कि SMS, ईमेल आदि पर भी ऐसे लिंक से सावधान रहने के लिए कहा है. इन जरूरी नंबर को किसी के साथ भी न करें शेयर.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/9e91966429dbcfc572249f79a9bdb884f53d8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बैंक ने भी इस ट्विट की पुष्टि की और अपने ग्राहकों से फोन न उठाने और KYC अप डेट लिंक पर क्लिक न करने के लिए कहा है. बैंक न केवल कॉल पर बल्कि SMS, ईमेल आदि पर भी ऐसे लिंक से सावधान रहने के लिए कहा है. इन जरूरी नंबर को किसी के साथ भी न करें शेयर.
4/6
![आप अपनी डेट ऑफ बर्थ, डेबिट कार्ड नंबर, इंटरनेट बैंकिग यूजर आईडी और पासवर्ड, डेबिट कार्ड पिन, सीवीवी और ओटीपी जैसे नंबर किसी के भी साथ शेयर न करें. इसके अलावा एसबीआई, आरबीआई, सरकार, ऑफिस, पुलिस और केवाईसी अथॉरिटी के नाम पर जो फोन कॉल आते हैं उनसे सावधान रहें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/a41964dfbf62c1f153e99127144ed6029cd86.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप अपनी डेट ऑफ बर्थ, डेबिट कार्ड नंबर, इंटरनेट बैंकिग यूजर आईडी और पासवर्ड, डेबिट कार्ड पिन, सीवीवी और ओटीपी जैसे नंबर किसी के भी साथ शेयर न करें. इसके अलावा एसबीआई, आरबीआई, सरकार, ऑफिस, पुलिस और केवाईसी अथॉरिटी के नाम पर जो फोन कॉल आते हैं उनसे सावधान रहें.
5/6
![इसके अलावा फोन पर किसी के कहने से कोई भी ऐप या फिर किसी अनजार सोर्स के जरिए कोई ऐप अपने फोन में डाउनलोड न करें. अनजान लोगों की तरफ से भेजे गए मेल और मैसेज में किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. किसी भी तरह फेक ऑफर्स जोकि आपको सोशल मीडिया या फिर मैसेज और फोन पर मिलते हैं उनसे सावधान रहें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/aaeb49d37d9c2e1b7eff3afda4592e5d0be85.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा फोन पर किसी के कहने से कोई भी ऐप या फिर किसी अनजार सोर्स के जरिए कोई ऐप अपने फोन में डाउनलोड न करें. अनजान लोगों की तरफ से भेजे गए मेल और मैसेज में किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. किसी भी तरह फेक ऑफर्स जोकि आपको सोशल मीडिया या फिर मैसेज और फोन पर मिलते हैं उनसे सावधान रहें.
6/6
![SBI ने कहा है कि बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड, एटीएम कार्ड का नंबर या फिर इसकी तस्वीर खींचकर रखने से भी आपकी जानकारी लीक होने का खतरा रहता है. आपका अकाउंट भी पूरी तरह से खाली हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/a14c1f591bb7d1454009c58c6c1018b9f6d69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
SBI ने कहा है कि बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड, एटीएम कार्ड का नंबर या फिर इसकी तस्वीर खींचकर रखने से भी आपकी जानकारी लीक होने का खतरा रहता है. आपका अकाउंट भी पूरी तरह से खाली हो सकता है.
Published at : 04 Oct 2022 08:15 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)