SBI Amrit Kalash: एसबीआई ने फिर से पेश की अमृत कलश स्कीम, उठा सकते हैं ऐसे लाभ
SBI Amrit Kalash Fixed Deposit rates: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपनी खुदरा जमा योजना अमृत कलश को फिर से लॉन्च करने की जानकारी दी है. एसबीआई की यह स्कीम उन लोगों के लिए है, जो सुरक्षित तरीके से अपने पैसे पर रिटर्न पाना चाहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमृत कलश 400 दिनों की अवधि वाली सावधि जमा योजना है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि उसकी इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि आम लोगों के लिए ब्याज दर 7.1 फीसदी है.
एसबीआई ने इस स्कीम को 15 फरवरी 2023 को भी लॉन्च किया था. तब यह स्कीम 31 मार्च 2023 तक के लिए ओपन रही थी.
अब बैंक ने इसे 12 अप्रैल को फिर से पेश किया है. यह 30 जून 2023 तक ओपन है. इस स्कीम के तहत 2 करोड़ रुपये तक के निवेश किए जा सकते हैं.
इस स्कीम के तहत ग्राहकों को मासिक, तिमाही अथवा अर्द्ध-वार्षिक आधार पर ब्याज का विकल्प मिलेगा. इस स्कीम पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत टीडीएस लागू होता है. वहीं इस स्कीम में परिपक्वता से पहले निकासी अथवा उसके आधार पर लोन लेने की सुविधा मिलती है.
इसके साथ-साथ एसबीआई ने वीकेयर सीनियर सिटिजल एफडी स्कीम को 30 जून 2023 तक के लिए बढ़ाया है. इसे सबसे पहले मई 2020 में पेश किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -